
File Photo
Narayanpur Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे ने अपने ही पिता से लड़ाई-झगड़ा कर छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, बोरण्ड गांव में निवासरत मिलुराम धनेलिया शुक्रवार की रात घर मे सोए हुए थे। इसी दौरान रात को उनके बेटे ने घर आकर खाना नहीं रखने की बात को लेकर मिलुराम धनेलिया से लढाई-झगड़ा करने लगा। इस लढाई में सखाराम ने अपने पिता के गले पर छुरी से जानलेवा हमला कर फरार हो गया।
थाने में की शिकायत
इस घटना के बाद मिलुराम कि पत्नी ने अपने बेटे के खिलाफ कुकड़ाझोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे कुकड़ाझोर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 24 घंटे के अंदर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इससे 24 मार्च की रात्रि करीबन 11 बजे ग्राम बोरंड में निवासरत सखाराम धनेलिया अपने ही पिता मीलूराम धनेलिया से खाना नहीं रखे हो कहकर लड़ाई करने लगा और घर मे रखे छुरी से अपने पिता को जान से मारने की नियत से गले पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था। इस घटना से आहत मीलूराम धनेलीया की पत्नी बिशन भाई धनेरिया ने अपने बेटे के खिलाफ कुकड़ाझोर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Published on:
28 Mar 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
