CG Road Accident: हिंदू संगठनों ने प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
CG Road Accident: कोंडागांव-नारायणपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने 8 मवेशियों को कुचल दिया। यह हादसा गोहड़ा गांव के समीप उस समय हुआ जब मवेशी सड़क पार कर रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही वह ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मवेशियों के शवों को एकत्र कर विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया।
CG Road Accident: हिंदू संगठनों ने प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ बेनूर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक की तलाश में पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।