VIDEO: छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र में अब बच्चें हथियार के जगह कलम का हाथ थाम रहे हैं। जहां नक्सलियों का खौफ होता था अब वहां बच्चें अ से “आतंक” का पाठ छोड़कर अ से “आम” पढ़ रहे हैं। बता दें कि इस खूबसूरत पल का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल मुक्त बस्तर के ऐलान के बीच नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में आजादी के बाद पहली बार चार गांवों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल रहा है। नक्सलियों को खदेड़ने के बाद नक्सल मुक्त बस्तर की गवाही बीहड़ में खुले नए स्कूल के बच्चे दे रहे हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स को मिल रही सफलता से अबूझमाड़ के अधिकांश गांवों में चल रही नक्सलियों की पाठशाला बंद होने के बाद सरकार उन इलाकों में स्कूल खोल रही है। इसके तहत अब बच्चों का जीवन संवर रहा है।
स्कूल खोलने के बाद बच्चों व परिजनों में खुशी की लहर है। स्कूल में जो चीज बोला जाता हैं उसे बच्चे कर रहे हैं। समय से पहले बच्चे स्कूल पहुंच जाते हैं।