
वार्ड पंच की हत्या
CG Crime News: नारायणपुर/ छोटेडोंगर। जिला मुख्यालय से करीब 58 किमी दूर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम रायनार में रविवार की शाम दो अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से वारकर पंचायत प्रतिनिधि की हत्या कर दी है।
इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की (Crime News) जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रायनार के वार्ड पंच भोला मंडावी उर्फ बोलो पिता सेतू (49) निवासी रायनार
रविवार की शाम अपने पड़ोसी भादूराम कचलाम के घर गया हुआ था और घर के आंगन में बैठा हुआ था। इसी दौरान शाम लगभग 6 बजे 2 अज्ञात लोगों ने धारदार कुल्हाड़ी से वार्ड पंच भोला के सिर व सीने में दो वारकर उसकी हत्या कर दी। उस वक्त घर पर भादूराम की 19 वर्ष की लड़की मौजूद थीं। वही अन्य सभी सदस्य पड़ोसी के घर नामकरण संस्कार में शामिल होने गए हुए थे।
घटना स्थल पर किसी प्रकार से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। रायनार में अज्ञात लोगों के द्वारा भोला मण्डावी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस इसे नक्सली और आपसी रंजिश दोनों (Crime hindi news) एंगल से जांच कर रही है. एक दो दिनों के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- हेमसागर सिदार, एएसपी नारायणपुर
Published on:
01 Aug 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
