30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात लोगों ने मिलकर वार्ड पंच पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, खून से सनी मिली लाश…नक्सल वारदात की आशंका

Narayanpur Crime News: जिला मुख्यालय से करीब 58 किमी दूर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम रायनार में रविवार की शाम दो अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से वारकर पंचायत प्रतिनिधि की हत्या कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ward punch killed with ax

वार्ड पंच की हत्या

CG Crime News: नारायणपुर/ छोटेडोंगर। जिला मुख्यालय से करीब 58 किमी दूर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम रायनार में रविवार की शाम दो अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से वारकर पंचायत प्रतिनिधि की हत्या कर दी है।

इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की (Crime News) जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े: छत के रास्ते घर में घुसकर नाबालिक से किया छेडख़ानी, कहा- "मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मेरे साथ क्यों बात नहीं करती हो"

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रायनार के वार्ड पंच भोला मंडावी उर्फ बोलो पिता सेतू (49) निवासी रायनार
रविवार की शाम अपने पड़ोसी भादूराम कचलाम के घर गया हुआ था और घर के आंगन में बैठा हुआ था। इसी दौरान शाम लगभग 6 बजे 2 अज्ञात लोगों ने धारदार कुल्हाड़ी से वार्ड पंच भोला के सिर व सीने में दो वारकर उसकी हत्या कर दी। उस वक्त घर पर भादूराम की 19 वर्ष की लड़की मौजूद थीं। वही अन्य सभी सदस्य पड़ोसी के घर नामकरण संस्कार में शामिल होने गए हुए थे।

घटना स्थल पर किसी प्रकार से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। रायनार में अज्ञात लोगों के द्वारा भोला मण्डावी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस इसे नक्सली और आपसी रंजिश दोनों (Crime hindi news) एंगल से जांच कर रही है. एक दो दिनों के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

- हेमसागर सिदार, एएसपी नारायणपुर

यह भी पढ़े: जिनका सब छिन गया...उन्हीं से मची है लूट, लाश ले जाने 3-4 गुना ज्यादा वसूल रहे एम्बुलेंस