
नर्मदापुरम. 2035 तक नर्मदापुरम की तस्वीर को बदलने सेटेलाइट से बनाए गए नक्शे में शहर के १२ तिराह व चौराहे बाध बन रहे हैं। इन्हें विकसित करने और दस महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग बनाने के बाद ही शहर महानगरों का स्वरूप ले पाएगा। विकास योजना में यहां किस तरह काम किया जाए। इसपर प्रस्ताव भी दिए गए हैं, लेकिन इनपर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है
विकास योजना के अनुसार बढ़ते और फैलते नगर में यातायात की सुगमता के लिए बनाए गए तिराहे चौराहे असुविधाजनक हैं। तिराहे और चौराहों पर उचित खुली भूमि का अभाव है। गलत रोटरी डिजाइन और अतिक्रमण के कारण यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। सेटेलाइट के जरिए ऐसे 12 तिराहे चौराहे चिन्हित किए गए हैं। इसका विकास होना अनिवार्य हैं। इसके बाद यातायात सुगम हो सकता है।
- बाजार में10 महत्वपूर्ण स्थानों पर बने पार्किंग
बाजार की प्रमुख सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहनों से प्रभावित होते यातायात और राहगीरों को हो रही परेशानी दूर करने के लिए तरीका बताया गया है। सेटेलाइट से लिए नक्शे में बताया गया है कि नगर में दस ऐसे स्थान हैं। यहां पार्किंग होना जरूरी है। इसके बाद नगर की यातायात की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए फुटपाथ के नीचे ही डे्रनेज निकाला जाए। शेष भूमि को पार्किंग में उपयोग किया जाए। दो-चार पहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग का निर्धारण होना जरूरी है। पार्किंग की जगह बनाने के लिए भूमि विकास अधिनियम 2012 के तहत काम किया जाए। इसके अलावा स्वीकृत मानचित्र पर प्रशासन काम करे, तो समस्या से निजात मिल सकती है।
नगर के अव्यवस्थित तिराहे व चौराहे
मीनाक्षी चौराहा, प्रयवेट बस स्टैंड तिराहा, सतरास्ता, इंदिरा चौक, एसएनजी स्कूल तिराहा, सर्किंट हॉउस चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, रेलवे स्टेशन के पीछे सिंधी कॉलोनी, ओवर ब्रिज, भोपाल चौराहा आदि शामिल है।
- इन 10 महत्वपूर्ण स्थानों पर हो पार्किंग
बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेेशन के पास, स्टेट बैंक के पास, सब्जी मंडी, सेठानी घाट, कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय, मुख्य बाजार, नेहरू पार्क, सतरास्ता
इनका कहना है
हमने अभी यातायात को सुधारने के लिए शुरुआत की है। मास्टर प्लॉन में दिए गए प्रस्तावों पर भी अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करेंगे।
संपदा सराफ, सिटी मजिस्टे्रड नर्मदारपुरम
Published on:
02 Jul 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
