पानी की पाइपलाइन डालने के चक्कर में खराब हुई थी ज्यादातर सडक़ें
नर्मदापुरम. नगरीय निकाय क्षेत्र में खराब हो चुकी सडक़ों की सूरत जल्दी ही बदलने वाली हैं। नगरपालिका ने शहर के अलग-अलग वार्डों की खराब सडक़ों के निर्माण की कवायद शुरू की है। शहर के लगभग 15 वार्डों में बनने वाली सडक़ों पर 3 करोड़ 49 लाख 61 हजार रुपए खर्च होंगे। सडक़ के साथ ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाने नाली और कहीं-कहीं सौंदर्यीकरण के लिए पेविंग ब्लॉक भी लगाए जाएंगे।
नगरपालिका ने सडक़ों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जैसे-जैसे टेंडर आएंगे, निर्माण कार्य शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि नर्मदा से जल घर-घर पहुंचाने के लिए शहर के कई वार्डों में सडक़ों को खोदा गया था। जिसके बाद पाइपलाइन डालकर सतही तौर पर उसे भर दिया गया था। जिसकी वजह से सडक़ें खराब हो गई। इन खराब हो चुकी सडक़ों से लोग परेशान हो रहे हैं।
नगरीय क्षेत्र में 27 किमी सडक़ खराब-
निकाय क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में नपा की 116 किमी सडक़ हैं। इनमें 25 किमी सडक़ खराब है। इनमें ज्यादातर वे रास्ते हैं, जिनमें नर्मदा जल को घर-घर तक पहुंचाने के लिए खोदकर पाइपलाइन बिछाई गई है। इसके अलावा नर्मदापुरम शहर में लोक निर्माण विभाग की 16 किमी आंतरिक सडक़ें हैं। इनमें से 2 किमी सडक़ खराब है।
---------
इन वार्डों में बदलेगी सडक़ों की सूरत-
-वार्ड 21 : कंचन नगर, हर्षित नगर, में विभिन्न स्थानों पर रोड, नाली व सडक़ मरम्मत
लागत : 35 लाख रुपए
-वार्ड 8 : डॉ. दुबे से सेंटपाल स्कूल तक एवं मालाखेड़ी से दीपक की दुकान, हसीब खान के मकान तक
लागत : 35 लाख रुपए
-वार्ड 17 : नारायण नगर नालेे से टैगोर स्कूल गली होते हुए मेन रोड इटारसी तक रोड निर्माण
लागत : 25.29 लाख रुपए
-वार्ड 26 : में विभिन्न स्थानों पर सीसी नाली व सडक़ निर्माण
लागत : 40 लाख रुपए
-वार्ड 7 : साकेत नगर में सीसी रोड निर्माण
लागत : 28.50 लाख रुपए
-वार्ड 15 : में ललवानी कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण
लागत : 25.40 रुपए
-वार्ड 11 : सांई विहार कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण
लागत : 39.42 लाख रुपए
-वार्ड 19 : रेलवे पुलिया अंडर ब्रिज से आदमगढ़ सडक़ रिनोवेशन
लागत : 51 लाख रुपए
-वार्ड 23 : मारूति नगर में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण
लागत : 40 लाख रुपए
वार्ड 12 : विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड व नाली निर्माण
लागत : 30 लाख रुपए
इनका कहना है...
शहर के लगभग सभी वार्डों की सडक़ों को शामिल किया गया है। जिनके निर्माण और रिन्यूवल की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जैसे-जैसे टेंडर होंगे, वैसे ही निर्माण शुरू होगा।
फोटो -प्रशांत जैन, अधीक्षक नगर पालिका नर्मदापुरम