बीमार गाय, भैंस को तीन घंटे में मिलेगा इलाज, बस डॉयल करें 1962

जिले को मिले 8 वाहन: माइक्रोस्कोप, फ्रीजर, कंटेनर, स्ट्रेटर, उपकरण, व दवाओं से लैस हैं एंबुलेंस

 

 

नर्मदापुरम

Updated: May 16, 2023 11:28:05 pm

नर्मदापुरम/जिले को आठ पशु स्पेशल एंबुलेंस की सौगात मिली है। सात वाहन सातों ब्लॉक के पशु चिकित्सा केंद्रों पर रहेंगे और एक नगरपालिका नर्मदापुरम क्षेत्र के लिए सुरक्षित रखा गया है। यह जिला मुख्यालय के आसपास माखनगर, नर्मदापुरम-इटारसी और सिवनीमालवा में पशु औषधालयों को छोड़कर चारों तरफ मूव करेगी। एक एंबुलेंस को आईटीआई के सामने संभागीय पशु चिकित्सालय में तैनात किया है। दूसरी केसला-इटारसी के लिए इटारसी औषधालय, तीसरी पशु चिकित्सालय माखननगर, चौथी सोहागपुर, पांचवीं पिपरिया, छटवीं बनखेड़ी एवं सातवीं एंबुलेंस सिवनीमालवा पशु औषधालय में रहेगी। वाहन सरकारी हैं। इसमें निजी कंपनी के जरिए पशु चिकित्सक एवं अन्य प्रशिक्षित स्टॉफ तैनात रहेगा। ये एंबुलेंस सेवा जिले में शुरू हो गई है।

बीमार गाय, भैंस को तीन घंटे में मिलेगा इलाज, बस डॉयल करें 1962
एंबुलेंस में मिलेंगी यह सुविधाएं
एंबुलेंस में सारे उपकरण जैसे माइक्रोस्कोप, फ्रीजर, कृत्रिम गर्भाधान के लिए कंटेनर, पशुओं को बधिया करने स्टे्रटर, ऑपरेशन के लिए उपकरण, प्रतिमाह की 35 हजार रुपए दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। एंबुलेंस के साथ एक-एक पशु चिकित्सक तैनात रहेंगे, उसका वेतन अनुबंधित निजी कंपनी देगी। उपस्थिति एवं कार्यों का लेखाजोखा पशु चिकित्सा विभाग करेगा। एबी फोर पेरावेट सहित एक चालक कम अंटेंडेंट जो पशुओं को पकडऩे का काम भी करेगा। नर्मदापुरम में दो एक-एक इटारसी एवं केसला में पशु चिकित्सक मिल गए हैं। बाकी एंबुलेंस एवं जगहों के लिए भी एक-दो दिन में पशु चिकित्सक पदस्थ हो जाएंगे।

ऐसे काम करेंगे वाहन
बीमार-घायल पशु के पालक कॉल सेंटर पर 1962 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकेंगे। कॉल सेंटर से मैसेज मोबाइल पर आ जाएगा। लोकेशन लेकर ट्रेस कर टिकट जारी की जाएगी। विभाग ने जिले के सभी गांवों को संस्थावार मेप किए हुए हैं। कॉल सेंटर से मेप करने के बाद संबंधित ब्लॉक के पशु औषधालय के चिकित्सक के पास टिकट पहुंचेगी और हितग्राही के पास चिकित्सक का नंबर जाएगा। कुछ घंटे में अटेंड होकर पशुओं का उपचार होगा।

पशु पालकों को यह मिलेगा लाभ
इसमें चार तरह की सेवाएं रखी है। क्रिटिकल में 1 से 3 घंटे में अटेंड होगी। सामान्य सेवाएं 6 घंटे में निराकृत होंगी। तीन नंबर की सेवा में चिकित्सक पशु पालक को निर्देश देंगे कि दवाइयां संबंधित संस्था से प्राप्त कर लें। चौथी में हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें गाइड किया जाएगा। पहली-दूसरी सेवा में 150 रुपए का टिकट शुल्क लगेगा। कॉल सेंटर वाला कर्मचारी इसके लिए समझाएगा। कॉल अटेंड कर बीमार-घायल पशुओं के त्वरित उपचार के लिए शाम छह बजे तक समय रहेगा।
कॉल सेंटर के जरिए होगी संचालित
जिले को शासन से सर्वसुविधायुक्त आठ एंबुलेंस मिल गई हैं। इन्हें सातों ब्लॉक के पशु ओषधालयों में तैनात किया गया है। गंभीर पशुओं का इलाज 3 घंटे एवं सामान्य शिकायतें 6 घंटे में निराकृत होंगी। ये एंबुलेंस 1962 कॉल सेंटर के जरिए संचालित होगी।
डॉ. संजय अग्रवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं नर्मदापुरम
होम /नर्मदापुरम

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरूमुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं कर्ज एक दिन में माफIND vs AUS: अय्यर और गिल के शतक के बाद सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्यखल्लास होगा 19 खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, ओसीआई कार्ड किया जाएगा रद्ददौसा के महुआ में बस ने पहले टेम्पो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौतAsian Games 2023: भारत ने शुरुआत में ही मारा मेडल का पंजा, रोइंग में 3 तो शूटिंग में जीते 2 पदकहिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने Congress सांसद पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, जानें क्यों?बृजभूषण ने पहलवान को कमरे में बुलाकर जबरदस्ती गले लगाया, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा-हमारे पास पर्याप्त सबूत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.