30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलकनपुर माता के सामने पहले झुकाया सिर, फिर उठा ले गए नोटों से भरे बोरे

मंदिर में एक चार की गार्ड तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना कई सवाल खड़े करती है, वहीं सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही फुटेज में नजर आ रहा है कि चोरों ने पहले सलकनपुर माता के सामने शीश झुकाया और फिर नोटों से भरे बोरे उठाकर ले गए।

3 min read
Google source verification
सलकनपुर माता के सामने पहले झुकाया सिर, फिर उठा ले गए नोटों से भरे बोरे

सलकनपुर माता के सामने पहले झुकाया सिर, फिर उठा ले गए नोटों से भरे बोरे

नर्मदापुरम. सलकनपुर माता मंदिर में हुई चोरी की पड़ताल करने में पुलिस जुट गई है, जैसे-जैसे पड़ताल की जा रही है, वैसे वैसे चोरी की वारदात में कई अहम खुलासे हो रहे हैं, इसमें एक बात ये भी सामने आई है कि मंदिर में एक चार की गार्ड तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना कई सवाल खड़े करती है, वहीं सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही फुटेज में नजर आ रहा है कि चोरों ने पहले सलकनपुर माता के सामने शीश झुकाया और फिर नोटों से भरे बोरे उठाकर ले गए। इस मामले में एसपी ने एक इंस्पेक्टर सहित चार जवानों को तुरंत निलंबित कर दिया है, उनके स्थान पर दूसरे पुलिसवालों को तैनात किया गया है। बुधवार सुबह भी पुलिस की सर्चिंग चालु थी।

सलकनपुर देवी मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ पांच बोरे नोट चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए न केवल 90 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, बल्कि यहां दो बंदूकधारी एसएएफ के जवान हर समय ड्यूटी करते हैं।


मंदिर से महज एक हजार मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है, पुलिस रात को गश्त का दावा भी करती है। दिनभर में करीब चार से पांच हजार श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं, दुकानदारों से भी यहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है। इसके बाद भी दो नकाबपोश स्ट्रॉन्ग रूम के दो ताले तोड़ पांच बोरे नोट ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दावा किया है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा। भोपाल आइजी इरशाद वली खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।


सवाल उठाए जा रहे हैं, जब मंदिर में 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा जवान तैनात रहते हैं और मंदिर के चारों तरफ 90 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तो फिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब कैसे हो गए।


बताया जा रहा है कि स्ट्रॉन्ग रूम में सोना-चांदी के जेवरात भी रखे थे, लेकिन यह चोरी नहीं गए हैं। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट जांच में लगे हैं।


पुलिस की टीम नाकाबंदी कर चौतरफा दबिश दे रही है, कुछ संदिग्ध हिरासत में भी लिए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं।


सोने-चांदी के जेवरात को नहीं लगाया हाथ
देवी मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में सोने-चांदी के जेवरात भी रखे थे। यहां चांदी को गलाकर ईंट बनाने का काम भी चल रहा है। इसके अलावा दूसरा कीमती सामान भी रखा था, लेकिन चोर सिर्फ नकदी लेकर गए हैं। पिछले कुछ समय से नकदी की गिनती नहीं हो पाई थी, इसलिए इसे बोरियों में भरकर रखा था।

चोरों ने माता के सामने हाथ जोडक़र शीश झुकाया और बाहर निकल गए


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। दो नकाबपोश मंदिर के पीछे भक्तों के लिए बनी रैलिंग को कूदकर वीआईपी गैलरी में पहुंचे। यहां से वह गेट का ताला तोडक़ऱ मंदिर के अंदर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने एक रॉड से स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर नोटों से भरी सात बोरियों को उठाकर बाहर निकल आए। नकाबपोश बदमाश बाहर देवी दर्शन के लिए प्रवेश करने वाले रास्ते से निकले, वहां पर भी ताला था, जिसे तोडऩे की कोशिश की गई, लेकिन ताला नहीं टूटा तो उन्होंने नोटों से भरी एक बोरी को वहीं पर छोड़ दिया और शेष बोरियां लेकर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले। इस दौरान वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने मातारानी के सामने शीश भी झुकाया। हालांकि इस दौरान उनके पैरों में जूते दिखाई दे रहे हैं। नकाबपोश चोरों ने चोरी करने के बाद भागने के लिए जंगल में बने पगडंडी के रास्ते को चुना, यह रास्ता रोप-वे के पीछे से निकलता है। चोरों ने यहां पर भी एक नोटों से भरी बोरी को छोड़ दिया।

ड्यूटी में लापरवाही करने वाले सभी पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए
पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले सभी पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए हैं। वारदात के बाद सुबह जब निरीक्षण किया तो तीन पुलिसकर्मी तो गायब थे। सीसीटीवी फुटैज देखे जा रहे हैं।

-मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सीहोर

Story Loader