
नर्मदापुरम. परिवाहन कार्यालय से लगे जल संसाधन विभाग के खाली पड़े कर्मचारी आवासों के सामने दलालों की दुकाने लग गई है। कार्ययालीन समय में यहां मकानों के आंगन में बकायदा टेबिल कुर्सी लगाकार दलाल आरटीओ के कार्य करवाते हैं। अपनी जमीन और मकानों के जम रहे एजेंटों को हटाने के लिए जल संसाधन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
कटीलें तार भी नहीं रोक सके अतिक्रमण
आरटीओ कार्यालय के नए भवन में आते ही जल संसाधन विभाग को अपनी जमीन पर अतिक्रमण होने की आशंका हो गई थी। विभाग के मुताबिक यहां अपनी जमीन पर सीमांकन कराकर कटीलें तारों की फैनसिंग लगाई गई थी, लेकिन उसे तोड़कर भी अतिक्रमण किया गया है।
कटीलें तार भी नहीं रोक सके अतिक्रमण
आरटीओ कार्यालय के नए भवन में आते ही जल संसाधन विभाग को अपनी जमीन पर अतिक्रमण होने की आशंका हो गई थी। विभाग के मुताबिक यहां अपनी जमीन पर सीमांकन कराकर कटीलें तारों की फैनसिंग लगाई गई थी, लेकिन उसे तोड़कर भी अतिक्रमण किया गया है।
इनका कहना है
खाली कर्मचारी आवासों के सामने दलालों द्वारा स्टॉल लगाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच करवा रहे हैं। हमारी टीम विभाग की जमीन पर कहां कहां अतिक्रमण हुआ है। इसे चिन्हित करेगी। इसके बाद कार्रवाई करेंगे।
वीके जैन, कार्यपालन यंत्री तवा जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम
Published on:
09 Jun 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
