
choti katne wala keeda viral
होशंगाबाद। पूरे देश में बाल कटवा की दहशत फैली है। अब यहां के लोग उससे बचने के लिए टोटके का सहारा ले रहे हैं, इसलिए वह अपने दरवाजे पर नींबू, मिर्ची, टांग रहे हैं तो कोई अपने घर के मुख्य दरवाजे पर जूता टांग कर उससे बचने के जतन कर रहे हैं। इसके बावजूद बाल काटने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
हरदा में फिर कटी चोरी
हरदा जिले में गुरुवार को दो महिलाओं की चोटी कट गई। इसके पहले हरदा में ही पांच-छह मामले आ चुक थे इसके बाद सिवनी मालवा में बुधवार रात एक युवती की सोते समय अचानक चोटी कटने की घटना हुई थी, जिसका कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को धर्म कुंडली में एक रेशमा नाम की बालिका की चोटी कटी थी।
पुलिस के पास पहुंचा मामला
सिवनी मालवा में चोटी कटने का मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, इस अजीब मामले को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है, जांच के बावजूद कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।
लोग कर रहे जतन
दरवाजे के सामने नींबू, मिर्ची, टांगकर बाल कट करने की घटनाएं रोकने की कोशिश कर रहे हैं लोगों को आशंका है कि इसके पीछे किसी प्रेत आत्मा हो सकती है, इसलिए इससे बचाव के लिए लोग टोटके कर रहे हैं।
साधु-संतों की भी ले रहे शरण
ऐसा नहीं है कि लोग टोने टोटके तक ही सीमित हैं, लोग चोटी कटवा से बचने के लिए साधु-संतों की भी शरण में पहुंच रहे हैं, तो कई लोग मंदिरों में भी बाल कटने की घटनाएं रोकने के लिए मन्नत मांगने पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके बाल करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
पुलिस भी परेशान
इस अजीब मामले को लेकर पुलिस भी परेशान है। जांच आसपास के लोगों से पूछताछ पर ही अटकी हुई है। पुलिस की कोशिश है कि लोगों की दहशत कम हो लेकिन लोग अपने घर के सामने टोटके कर पड़ोसियों को भी डरा रहे हैं।
Published on:
25 Aug 2017 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
