26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद कमरे में कट गई चोटी लोग हुए हैरान, महिलाएं न देखें ये वीडियो नहीं तो उड़ जाएगी नींद

 ग्वालियर में भी चोटी कट जाने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बीती आधीरात को महाराजपुरा इलाके में आने वाले एक गांव में महिला महिला की चोटी कट गई।

2 min read
Google source verification

image

shyamendra parihar

Aug 04, 2017

choti cut gayi

ग्वालियर। अदृश्य ताकत द्वारा चोटी कटने की घटनाएं मध्यप्रदेश के तमाम इलाकों में फैलती जा रही हैं। श्योपुर और मुरैना के बाद अब ग्वालियर में भी चोटी कट जाने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बीती आधीरात को महाराजपुरा इलाके में आने वाले एक गांव में महिला की चोटी कट गई। ग्वालियर के शहरी इलाके विनयनगर से भी ऐसी खबर मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- पलंग पर बैठी लड़की चिल्लाई, बोली चोटी काट रहा है कोई, होश में आई तो ऐसा था खौफनाक मंजर

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी चोटी कटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मध्यप्रदेश के राजस्थान सीमा से लगे दो जिलों मुरैना और श्योपुर में चोटी कटने की घटनाएं काफी सामने आई है,लेकिन अब ग्वालियर में भी ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं।


महिला सो रही थी जागी तो कट चुकी थी चोटी
महाराजपुरा के कुंवरपुरा गांव में रहने वाली रीता खान पत्नी हसन खान सो रही थी। रात में करीब 3 बजे तब उनकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी चोटी कट चुकी थी। जब ये बात उसने अपने परिजनों को बताई तो सभी के होश उड़ गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

श्योपुर में कटी चोटी

जिले में अदृश्य शक्ति द्वारा चोटी काटे जाने की चौथी घटना बुधवार की रात को तलावदा गांव में घटित हुई। यह घटना अन्य 3 घटनाओं की तुलना में ज्यादा गंभीर रही, क्योंकि इसमें महिला की चोटी काटे जाने के साथ साथ उसके हाथ और सिर पर चाकुओं से वार भी किये गए हैं। महिला को घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस द्वारा दो युवकों को चोटी कटने की झूठी अफवाह फैलाने पर पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- स्कूली बच्चों से भरी टेम्पो पलटी, हादसे में मासूम की मौत

चोटी कटने के साथ हमले की पहली घटना
घटनानुसार तलावदा निवासी मनभर बाई पत्नी स्वर्गीय रामपाल जाटव 45 वर्ष 10 वर्षीय बेटे के साथ कमरे में सो रही थी। उसने हवा लगती रहे इस कारण से कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। पास के कमरे में उसकी बहन और अन्य लोग सोए हुए थे। रात करीब 12 बजे मनभर को करंट सा लगा और वहा जोर से चीखी ओर बेहोश हो गई।

आवाज सुनकर उसकी बड़ी बहन कमरे में पहुंची और देखा कि मनभर की चोटी कटी पड़ी है और उसके सिर व हाथों में घाव हैं, जिनसे खून निकल रहा है। मनभर की यह दशा देखकर उसने सभी को जगाया। देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने डायल 100 को सूचना दे दी। जिसके बाद सुबह डायल 100 की गाड़ी मनभर के घर पहुंची और पूरे माजरे को समझने के बाद घायल को जिला चिकित्सालय लेकर आई।