23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नहीं उतर रहे लोग, ये बड़ा कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

जब यात्री की ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती है तो वह असमंजस में पड़ जाता है.

3 min read
Google source verification
इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नहीं उतर रहे लोग, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नहीं उतर रहे लोग, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के कई शहरों का नाम बदले लंबा समय हो गया है, बदले हुए नाम से ही अब उन शहरों की पहचान हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई रेलवे स्टेशनों पर लगे बोर्ड में अभी तक रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला है, ऐसे में जब यात्री की ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती है तो वह असमंजस में पड़ जाता है कि आखिर ये वही स्टेशन है या दूसरा, ये समस्या यहां के लोकल लोगों को नहीं आती है, लेकिन जो लोग पहली बार इस शहर में आ रहे हैं या कभी-कभी आते हैं, उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसा ही वाक्या मध्यप्रदेश के इस बड़े रेलवे स्टेशन पर हो रहा है।

राज्य सरकार ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम तो कर दिया, पर रेलवे समेत अनेक केंद्रीय विभाग के जिला कार्यालयों में जिले का नाम नहीं बदला गया है। रेलवे स्टेशन का नाम होशंगाबाद देखकर कई बार यात्री असमजंस में आ जाते हैं। इस बारे में रेलवे प्रशासन का कहना है कि नाम बदलने का काम केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का है, जब तक नोटिफिकेशन नहीं आएगा, तब तक रेलवे स्टेशन समेत अन्य केंद्रीय कार्यालयों में जिले का नाम होशंगाबाद ही रहेगा।

बीएसएनएल, सीपीई में भी होशंगाबाद नाम
राज्य सरकार ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम तो कर दिया, पर केंद्र सरकार के विभागों में अभी भी होशंगाबाद जिला ही चल रहा है। इस बारे में केंद्र के बीएसएनएल, आयकर, सीपीई, ऑर्डीनेंस फैक्ट्री, सीपीएम आदि के कार्यालयों के बोर्ड और कागजों पर जिला होशंगाबाद ही चल रहा है। इन विभागों के अधिकारियों का कहना है कि जब तक गजट नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा, हम नाम नहीं बदल सकते हैं। वही एक अधिकारी ने बताया कि अगर राज्य सरकार, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन समेत केंद्रीय उपक्रमों के कागजों पर नर्मदापुरम नाम करने पत्र लिखेगी, तो नाम बदल सकता है।


नर्मदापुरम के रेलवे स्टेशन पर होशंगाबाद लिखे बोर्ड अभी भी लगे हैं। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि जिस दिन आदेश आएंगे, तो तभी ये बोर्ड बदले जाएंगे। रेलवे के आईआरसीटीसी एप, ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि वेबसाइटों में भी शहर का नाम अभी भी होशंगाबाद ही लिखा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिले और शहर का नाम बदलने की जानकारी हमने वरिष्ठ कार्यालयों को दे दिया है, पर इस मामले में दिल्ली स्तर से ही कार्रवाई होगी।

कुछ निजी ऐप में बदल दिए नाम
हालांकि रेलवे की ट्रेनों, स्टेशनों की सूचना देने वाले निजी एप जैसे वेयर इज माय ट्रेन, ट्रेन स्टेटस, ट्रेन एप, एनटीईएस आदि में होशंगाबाद स्टेशन की जगह नर्मदापुरम लिखा गया है। इस बारे में अधिकारियों का तर्क है कि ये सभी निजी वेबसाइट है, जोकि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन का नाम बदल दिया हो। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। नर्मदापुरम में रेलवे स्टेशन का नाम अभी भी होशंगाबाद लिख रहे हैं। इटारसी के बीएसएनल कार्यालय में भी जिले का नाम होशंगाबाद लिखा जा रहा।


केंद्र से आदेश नहीं मिले
होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के निर्देश हमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से नहीं मिले हैं। नाम बदलने की प्रक्रिया में देरी क्यों हो रही है?, इस बारे में हमें पता नहीं है। हमें जब नाम बदलने का आदेश मिलेगा, तभी स्टेशन पर आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
-सुबेदार सिंह, पीआरओ, पमरे, भोपाल मंडल

यह भी पढ़ें : अफसरों की मेहरबानी- 1 रुपए में मिली 25 करोड़ की जमीन, स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़


पुराना नाम ही चल रहा
केंद्र सरकार की ओर से हमें अपने कार्यालय का नाम होशंगाबाद से बदलकर नर्मदापुरम करने का कोई निर्देश नहीं मिला है। अभी भी कागजी प्रक्रिया और पत्र व्यवहार में पुराना नाम ही चल रहा है। इसलिए हम कार्यालय के बाहर लगे विभाग के नाम पट्टिका पर जिले का नाम नहीं बदला है।
-राजकुमार, महाप्रबंधक, बीएसएनएल, इटारसी