गाय, बैल, बछड़े बीच सड़क पर जगह-जगह बैठे, दोपहिया और कार चालकों को करनी पड़ रही खासी मशक्कत
नर्मदापुरम. शहर में आवारा मवेशी लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। प्रमुख सड़कों पर रात में आवारा मवेशियों को जमघट लगा रहता है। पत्रिका ने मंगलवार रात 9 बजे चक्कर रोड से सतरस्ते तक पड़ताल की तो 250 से ज्यादा आवारा मवेशी जगह-जगह बैठे मिले। चक्कर रोड के हालात तो ऐसे थे कि गाय, बैल और बछड़े बीच सड़क पर ही पसरे थे। यहां से गुजरने वाले दोपहिया और कार चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बाइक सवार तो जैसे-तैसे सड़क के किनारे से बचते हुए निकल रहे थे, लेकिन ज्यादा मुसीबत कार चालकों को हो रही थी। बड़ी मु