15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 9 स्कूलों के डाइस कोड गायब, सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलबाड़

नर्मदापुरम. जिले में शिक्षा विभाग की पोर्टल पर गड़बड़ी होने के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। विभाग के पोर्टल से 9 स्कूलों के डाइस कोड गायब हो गए हैं। इस कारण इन स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाएं कैसे देंगे। इसपर सवालिया निशान लग गया हैं। डाइस कोड नहीं होने के कारण बच्चों को मिलने वाली मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

2 min read
Google source verification
जिले के 9 स्कूलों के डाइस कोड गायब, सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलबाड़

ले में शिक्षा विभाग की पोर्टल पर गड़बड़ी होने के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। विभाग के पोर्टल से 9 स्कूलों के डाइस कोड गायब हो गए हैं। इ

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर डाइस कोड मिलने के बाद ही स्कूल का डेटा बनता हैं। इसमें विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य जानकारियां दर्ज की जाती हैं। पोर्टल पर दर्ज संख्या के हिसाब से ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी दिए जाते हैं। विभाग के मुताबिक पिपरिया के जय प्रकाश शाला का डाईस कोर्ड गायब हो गया है। इस कारण स्कूल में पांचवीं कक्षा के 96 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा कैसे देंगे। इसे लेकर असमंजस की स्थति बन गई है। इसकी पड़ताल की गई तो बनखेड़ी, नया गांव, कपूरी, तवा नगर के तीन और विस्थापित ग्राम माना और साकई के दो सरकारी स्कूलों के डाईस कोड भी नहीं है। मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा केंद्र ने राज्य शिक्षा केंद्र को इसकी जानकारी दी हैं। विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजना आदि की व्यवस्था की गई है। वार्षिक परीक्षा शरू होने के पहले इस मामले में क्या किया जाए। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र से मार्गदर्शन मांगा गया है।

मध्याह्न भोजन का अनाज नहीं मिलता
जिले के तवा नगर और विस्थापित ग्राम साकई, माना गांव के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल से मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां के विद्यार्थी पुराने स्कूल में भोजन करते हैं। शासन के नियमानुसार डाइस कोर्ड मिलने पर स्कूल में दर्ज बच्चें के हिसाब से मध्याह्न भोजन के लिए राशन दिया जाता है। जिसका डाईस कोर्ड नहीं होता उसे राशन नहीं मिलता है।


सफाई देने में लगा जिला शिक्षा केंद्र
डाईस कोर्ड गायब होने के पीछे जिला शिक्षा केंद्र इसे तकनीकी गड़बड़ी बता रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्कूल पोर्टल पर दिखाई देने लगे हैं। कुछ स्कूलों पहले से दूसरी शाला में मर्ज थे, इसलिए वे अब नया डाईस कोर्र्ड मांग रहे हैं।

बगैर डइस कोर्ड के स्कूल
स्कूल नाम स्थान
शारदा विद्या निकेतन --- बनखेड़ी नया गांव,

शारदा विद्या निकेतन --- बनखेड़ी कपूरी
सरस्वति विद्या मंदिर --- केशव नगर

जय प्रकाश शाला ----- पिपरिया
मॉडल स्कूल ---------तवा नगर

जीपीएस -------------तवा नगर
जीएमएस ------------तवा नगर

जीपीएस -----------माना विस्थापित ग्राम
जीपीएस ----------साकई विस्थापित ग्राम

इनका कहना है
डाईस कोर्ड तकनीकी खराबी के कारण नहीं मिले हैं। हमने राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र देकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही मार्गदर्शन मांगा हैं। इस समस्या के कारण किसी भी विद्यार्थी को कोई समस्या नहीं आएगी।
अजय कुम्भारे, डीपीसी नर्मदापुरम