
नर्मदापुरम. भोपाल नागपुर हाईवे ६९ के सबसे महत्वपूर्ण खर्राघाट नर्मदा ब्रिज की टूटी रैलिंग की मरम्मत कार्य शुरू हो गया।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को एमपीआरडीसी की एक टीम को सुबह ब्रिज पर कहां कहां रैलिंग टूटी हुई है। इसका सर्वे किया । इसके बाद रैलिंग की मरम्मत शुरू की। सीमेंट और गिड्डी से रैलिंग के टूटे पोल को बनाया गया। इसके साथ ही रैलिंग का बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। बताया जाता है । टीम पोल और रैलिंग के बीच में आ रही दरारों को भेरने का काम भी कर रही है। इसके लिए कारपेंटरों को भी लगाया गया है। शुक्रवार से दो टीमें ब्रिज की मरम्मत कार्य के लिए तैनात रहेंगी।
्र- एक सप्ताह में रैलिंग बना देंगेएमआरडीसी के मुताबिक टूटी रैलिंग को बनाने के लिए दो टीमों को एक साथ लगाया गया है। इसमें कारपेंटर रैलिंग बनाने का काम करेंगे। बाकी लेबर आदि दारारों को भेरेंगी। इस तरह एक सप्ताह में ७६८ मीटर लंबे ब्रिज की रैलिंग को एक तरफ से तैयार कर दिया गया जाएगा।
- अधिकारियों को मॉनीटरिंग में मरम्मतएमआरडीसी ने ब्रिज की मरम्मत के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया। मौके पर अधिकारियों की निगरानी में शुक्रवार से मरम्मत कार्य होगा। इस दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्माण सामग्री विभाग के तय मापदंड़ों के हिसाब से ही बनाई जाएगी।
इनका कहना हैब्रिज की रैलिंग की मरम्मत के कार्य को शुरू कर दिया गया। पहले मौके पर निर्माण सामग्री को भेजा गया है। एक टीम गुरूवार से मरम्म्त करने में जुट गई है। शुक्रवार से एक टीम और मरम्म्त कार्य के लिए भेजी जाएगी।
अनिल श्रीवास्तव , संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम
Published on:
11 May 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
