31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगे दाम फलों के मीठे स्वाद को कवड़ा कर रहे, सेवफल 220, अंगूर 150 रुपए किलो

-बाजार में गर्मी के मौसम में फलों पर महंगाई का असर, आम को छोड़कर अन्य फलों की आवक कम हुई

less than 1 minute read
Google source verification
महंगे दाम फलों के मीठे स्वाद को कवड़ा कर रहे, सेवफल 220, अंगूर 150 रुपए किलो

महंगे दाम फलों के मीठे स्वाद को कवड़ा कर रहे, सेवफल 220, अंगूर 150 रुपए किलो

नर्मदापुरम. इन दिनों गर्मी के मौसम में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। दामों के बढऩे से इनका मीठा स्वाद लोगों को मुंह के कड़वा कर रहा है। मुख्य बाजार, फल मार्केट में फुटकर में सेवफल दाम 220 रुपए किलो एवं अंगूर के 150 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। आम को छोड़कर बाकी अन्य मौसमी फलों की आवक भी कम हो रही है। विक्रेताओं के मुताबिक गर्मी के कारण फलों के मंडी एवं बाजार में आवक पर असर पड़ा है। थोक भाव में ही महंगे दामों पर फलों की पेटियां, बक्से मिल रहे। इसलिए इसमें फुटकर में दाम से 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी जारी है। फलों के दाम बढऩे से बुजुर्ग-बीमार फलों का सेवन कम ही कर पा रहे हैं। बारिश की शुरुआत होने तक इसके कम होने की संभावनाएं फिलहाल नहीं है। बता दें कि शहर में कृषि मंडी परिसर में थोक फल मंडी है। इसके अलावा कोठीबाजार सब्जी-फल हाट, हीरो हांडा शोरुम चौराहा, इससे आगे के फल मार्केट सहित सतरस्ता आदि स्थानों पर फलों की बिक्री होती है। फल विक्रेता शेख अलीम, घूडऩ बाबा, राजू तिवारी आदि बताते हैं कि बाहर से ही फलों की आवक में कमी के कारण इनके दाम बढ़े हैं। गर्मी का भी असर है। कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं नहीं होने से फसलों को ज्यादा दिन स्टोर करना मुश्किल होता है।

ये चल रहे फलों के दाम (प्रतिकिलो)

फल - रेटसेवफल: 220

अनार : 140आम : बादाम 50, लंगड़ा-बांबे ग्रीन 60, दशहरी 80 रुपए

अंगूर : 150-200पायनापल: 40-50

केला : 50 रुपए दर्जननारियल कच्चा: प्रति नग 50-60

तरबूज : 20

...................

Story Loader