
एमपी में आई बाढ़, नर्मदा के घाटों पर लगा प्रतिबंध, नदी में डूबे युवक, देखें वीडियो
प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी नदी, नाले उफान पर हैं, ऐसे में ये कहना कम नहीं होगा कि पूरे प्रदेश में बाढ़ आई है, अधिकतर जिलों में नदी नाले उफान पर आने से गांव से शहरों का सम्पर्क टूट गया है, लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में दिक्कतें हो रही है, वहीं बाढ़ के कारण हादसे भी होने लगे हैं, टीकमगढ़ जिले में उफनती नदी में कूदने से एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक को ढूंढा जा रहा है, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है, नर्मदा के सभी घाटों पर जाने पर प्रतिबंध लग चुका है। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
एक नजर में देखें प्रदेश की स्थिति
-जबलपुर में भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित, निरस्त हुई कई ट्रेनें ।
-दमोह में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर कई गांवों और शहरों के रास्ते बंद। ग्रामीण भी फंसे।
-पन्ना जिले में मूसलाधार बारिश से गांवों का सम्पर्क टूटा, पुलिया पर पानी होने से एक शव को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत नाव से घर पहुंचाया गया।
-नर्मदा के सभी घाटों पर आवाजाही करने पर प्रतिबंध लग गया है।
-नर्मदापुरम में कलेक्टर द्वारा घाटों न नदी के तटों से दूरी बनाने की अपील की गई।
-बरगी बांध जबलपुर के गेट खोले, 4200 क्यूमेक्स से अधिक पानी छोड़ा गया।
-नर्मदापुरम सेठानी घाट पर आवाजाही पर लगा प्रतिबंध।
-नर्मदा का जल स्तर 945.40 फीट पर पहुंचा, अलार्म स्तर करीब 966 फीट है।
-टीकमगढ़ में उफनती नदी में कूदने से एक युवक की मौत, दूसरे का शव ढूंढ रही एसडीआरएफ की टीम।
-मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित कान्ह भी उफान पर है।
इसी के साथ अन्य जिलों में भी लगातार बारिश जारी होने से नदी नाले उफान पर हैं, निचली बस्तियों में पानी भर रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की प्रशासन ने चेतावनी दे दी है। अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने फिरने जा रहे हैं तो रूक जाएं, क्योंकि प्रदेश में भारी बारिश के कारण कहां कब कैसे हालात बन जाएं, इसका अंदाजा आप खुद भी नहीं लगा पाएंगे। इसलिए जहां तक हो सके, घर पर ही सुरक्षित रहेें। क्योंकि कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है।
Updated on:
04 Aug 2023 12:35 pm
Published on:
04 Aug 2023 12:29 pm

बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
