
ऐसी भी होती है जेल : यहां बाजार से कम दाम पर मिलते हैं घर-आंगन सजाने के सामान
नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश में एक ऐसी अनोखी जेल है, यहां सजा काट रहे कैदियों ने चारदीवारी के अंदर की तस्वीर ही बदल दी है, यहां वे अपने हाथों से गमले, कुर्सियां सहित अन्य ऐसी सामान तैयार कर रहे हैं, जिससे आप अपने घर आंगन सजा सकते हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि ये सामान आपको बाजार के दाम से काफी कम में मिलते हैं। आईये जानते हैं इस जेल के बारे में विस्तार से।
संभागीय सेंट्रल जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोडऩे के साथ ही नदी-पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी नए प्रयोग किए जा रहे हैं। बंदियों ने सीमेंट-क्रांकीट से घरों-दफ्तरों के परिसरों और सड़क किनारे-पार्कों में उपयोग की जाने वाले सीमेंट के गमले, बैंच और पानी की टंकियों का निर्माण किया है। इन्हें बाजार मूल्य से कम दाम पर बेच रहे। लोग इन्हें खरीदकर अपने घरों में फुलवारी सजा रहे। इनकी बिक्री भी बाजार मूल्य से कम में हो रही है, गमले घरों, कार्यालयों ये सामग्री पौधे लगाने, बैंच पार्कों, सड़कों के किनारे पॉथवे आदि स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग के लिए एवं पानी की टंकियां गोशालाओं, निराश्रित पशुओं को चारा-पानी के लिए बेहद उपयोगी और सस्ती साबित हो रही है।
इन सामग्रियों को डिप्लोमाधारी प्रहरी की डिजाइन के अनुरूप कैदी निर्माण कर आकर्षक पेंटिंग कर तैयार कर रहे, इस अद्भुत नक्काशी की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी सराहना की है। इसके साथ ही बंदी नर्सरी के साथ ही बर्मी कम्पोस्ट भी तैयार कर रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव को रोकने मददगार बन रहे। जेल में अब कोई भी बंदी निरक्षर नहीं है। 21 बंदी बीए की डिग्री ले रहे हैं। नर्मदापुरम की ये सेंट्रल जेल नवाचार के मामले में मध्यप्रदेश की पहली जेल है।
सीमेंट के गमले, बैंच, गोशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए पानी की टंकियां बंदी प्रहरी ब्रजलाल कुमरे की देखरेख में बना रहे। कुमरे आइटीआइ डिप्लोमाधारी है। बंदियों ने इनके निर्माण के साथ ही अद्भुत नक्काशी व पेटिंग से इन्हें सामग्रियों को बेहद आकर्षक बनाया है। इन सामग्रियों के सरकारी विभागों, संस्थानों एवं लोगों घरेलु उपयोग के लिए भी ऑर्डर मिलने के साथ खरीदी भी हो रही है। बैंच बाजार मूल्य 5 हजार से कम ३500 रुपए में, टंकियां 500 की जगह ३00 एवं गमले 120 रुपए की जगह 80 रुपए मिल रहे। ये सीमेंटेड सामग्री बाजार से ३0-40 फीसदी मिल रही, इसमें मजदूरी का चार्ज नहीं लगता। कैदियों के श्रम से ही इनका निर्माण हो रहा है। यह नई पहल प्लास्टिक की उक्त सामग्रियों के बहुतायत को रोकने के लिए भी पर्यावरण संरक्षण व बंदियों के रोजगार की दृष्टि से बेहतर साबित हो रही है।
5 रुपए किलो में वर्मी कम्पोस्ट खाद
जेल में बंदी वर्मी कम्पोस्ट खाद भी बना रहे। 15 बैग खाद निर्मित की है। इसमें ट्राइकोडर्मा का उपयोग किया जा रहा है। जो मिट्टी को ऊपजाऊ व फंगस रहित बनाता है। नर्सरी के लिए वर्मी कम्पोस्ट की दर 5 रुपए किलोग्राम रखी है। इस वर्ष 50 वर्मी बैग तैयार करने का लक्ष्य है। इसका उपयोग जेल की दस एकड़ खेती व नर्सरी में किया जा रहा है, ताकि फसलों को कीट से बचाकर भूमि ऊपजाऊ रखा जा सके।
सेंट्रल जेल नर्मदापुरम-खुली जेल में नवाचार के तहत नए कार्य किए जा रहे हैं। देश की चुनिंदा जेलों में एक एवं प्रदेश की पहली जेल हैं, जहां इसमें सीमेंटेड गमले, बैंच-टंकियां खुद बंदी बना रहे। रासायनिक खेती को कम करने वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर वितरित कर रहे। जेल में सभी बंदी-कैदी साक्षर हो चुके हैं। बीए की पढ़ाई कर रहे हैं। नवाचार का उद्देश्य जेल की आय बढ़ाना, शासकीय संस्थाओं को कम दर पर सामग्रियां मुहैया कराना एवं बंदियों को रोजगार के साथ स्वरोजगार का प्रशिक्षण देना है।
-संतोष सिंह सोलंकी, अधीक्षक संभागीय सेंट्रल जेल नर्मदापुरम।
Published on:
10 Apr 2022 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
