12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रनवे के सामने पहाड़ी, हवाई जहाजों के आवागमन में आ सकती है परेशनी, हवाई पट्टी की बदलेगी डिजाइन

नर्मदापुरम. हिल स्टेशन पचमढ़ी को हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए बनाई जा रही हवाई पट्टी के सामने एक पहाड़ी अड़चन बन गई है। इस पहाड़ी के कारण हवाई जहाजों को आवागमन में परेशानी आ सकती है। इसलिए रनवे की डिजाइन को बदलाव किया जाएगा। इसके लिए कंपनी के विशेषज्ञ फिर से रनवे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हंै। इसके आधार पर निर्माण कार्य किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
रनवे के सामने पहाड़ी, हवाई जहाजों के आवागमन में आ सकती है परेशनी, हवाई पट्टी की बदलेगी डिजाइन

फाइल फोटो

पचमढ़ी में पहले 1400 मीटर का रनवे बनाया जा रहा था। बाद में इसकी लंबाई 400 मीटर बढ़ाकर 1800 मीटर कर दी गई। जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन रनवे के सामने एक पहाड़ी है। विशेषज्ञों ने इसकी जांच की तो पहाड़ी के कारण रनवे से उडऩे और उतरने वाले जहाजों को परेशानी आ सकती है। इसलिए रनवे का स्थिति निर्धारण (ओरिएंटेशन) किया जाएगा। विशेषज्ञ रनवे के अलग-अलग कोण से माप लेकर उसमें किस तरह के बदलाव किए जाएं, इसकी जांच कर रहे हैं। इसके बाद होने वाले निर्माण से हवाई जहाजों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा जल्द ही डिजाइन को बदलने का काम पूर्ण कर दिया जाएगा। योजना के मुताबिक निर्माधीन रनवे पर 20 से 50 सीटर तक के विमानों को उतारा जाएगा। पचमढ़ी के हवाई मार्ग से जुडऩे के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

- बारिश के कारण अभी निर्माण कार्य बंद
बारिश होने के कारण पचमढ़ी हवाई पट्टी का निर्माण कार्य बंद है। इस दौरान सिंगरौली में एयरपोर्ट बना रही कंपनी के इंजीनियर और विशेषज्ञ रनवे का निरीक्षण और आंकलन कर रहे हैं। इसमें किस तरह बदलाव होगा। कहां-कहां निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

इनका कहना है
रनवे की डिजाइन चेंज की जा रही है। इसकी रिपोर्ट आने वाली है। इसके बाद कितने बदलाव होंगे। इसकी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी।
नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर नर्मदापुरम

- रनवे के सामने एक पहाड़ी आ रही है। इससे विमानों के आवागमन में परेशानी आ सकती है। इसलिए रनवे की डिजाइन को बदला जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञ माप लेकर तैयारी कर रहे हैं।
कैलाश गुर्दे, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पचमढ़ी