रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नए फुओवर ब्रिज का लोकार्पण
इटारसी. रेलवे स्टेशन पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बने नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण सांसद उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को किया। उन्होंने चर्चा में कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार पर ध्यान दे रही है। सांसद सिंह ने कहा कि मैं किसी भी राज्य के शहर में जाता हूं, तो अपना परिचय नर्मदापुरम सांसद कहता हूं, तो कोई नहीं जानता, पर जब इटारसी का सांसद कहता हूं, तो लोग जल्दी ही समझ जाते हैं। यानि कि इटारसी को पूरा देश जानता है। यह मुझे अब पता चला।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी के आमजनों और रेलवे कर्मियों की सबसे बड़ी समस्या न्यू यार्ड जाने वाली रोड है। इसका मेेंटेनेंस करने के लिए रेलवे और नगर पालिका एक एमओयू करें, जिससे समस्या का हल हो सकेगा। नपा को इस काम के लिए बजट हम दिलवाएंगे। रेलवे क्षेत्र में सैंकड़ों मकान खंडहर हो चुके हैं। उसमें कोई रहता नहीं है। रेलवे इन मकानों को तोड़वाएं, जिससे अपराधों पर लगाम लगे। सिंह ने कहा कि इटारसी का रेलवे पार्सल गोदाम भी भविष्य में स्थानांतरित किया जाएगा।
अमृत योजना में सिवनी मालवा समेत 07 स्टेशन शामिल
सांसद सिंह ने कहा कि हाल ही में रेलवे ने अमृत योजना में देश के कई स्टेशनों के अपग्रेडेशन की योजना में लिया है। इसमें इटारसी के अलावा होशंगाबाद, पिपरिया, करेली, सिवनीमालवा, नरसिंहपुर समेत मेरे लोकसभा के 07 स्टेशन उड़ीसा के मॉडल स्टेशन खुर्दा रोड की तर्ज पर विकसित होगा। इटारसी का डेवलपमेंट भविष्य में रानी कमलापति स्टेशन जैसा करने की रेलवे ने योजना बनाई है।
इस मौके पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने स्टेशन के विकास में राज्य सरकार की ओर से तथा नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने नपा की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन रेलवे प्रशासन को दिया। इस अवसर पर शहर के एसडीएम एमएस रघुवंशी, सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित, इटारसी स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, डीसीआई विकास सिंह आदि समेत गणमान्य नागरिक समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लोकार्पण समारोह में ये कहा सांसद ने
- 12 बंगला समेत रेलवे क्षेत्र की जितनी भी कॉलोनियों में खाली पड़े खंडहर आवास को तोड़ दी जाएं। इसके साथ ही इटारसी के वर्तमान माल गोदाम को भविष्य में शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।
- नए एफओबी के उतरने में आ रही अड़चन जीआरपी थाना भवन यदि खंडहर है, तो उसे भी डिस्मेंटल किया जा सकता है।
- नए एफओबी से प्लेटफार्म के अलावा आसपास के रहवासियों को 12 बंगला और पुराने इटारसी आनेजाने के लिए बनाया है। इससे इनको फायदा मिलेगा।
- अभी फिलहाल पुराने एफओबी में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा है। नए एफओबी को वैकल्पिक ब्रिज के रूप में उपयोग करेंगे।
- इटारसी स्टेशन के रीडेवलपमेंट की जो डिजाइन तैयार हो रही है, वह भविष्य में मिनी कमलापति स्टेशन जैसा बनेगा। अमृत योजना में स्टेशनों का अपग्रेडेशन पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
डीआरएम ने कहा- इटारसी बनेगा भव्य स्टेशन
कार्यक्रम में डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि इटारसी पश्चिम मध्य रेलवे का हार्ट है। अमृत योजना में इटारसी स्टेशन को बहुत ही सुंदर और भव्य रूप दिया जाएगा। इसका रिनोवेशन की डिजाइन तैयार हो रही है। रेलवे मंत्रालय से मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ांएगे। नए अपग्रेडशेन में इसमें होम प्लेटफार्म का लाभ यात्रियों को मिलेगा।