hoshangabad, Delhi, Sohagpur, land disputes, the US Embassy, Leena Sharma, police, blood sample, ocean forensic lab, Vaginal Slaidnyayik, magistrate, court, ocean
सोहागपुर। दिल्ली से सोहागपुर आकर जमीनी विवाद में जान गंवाने वाली यूएस एम्बेसी की पूर्व कर्मचारी लीना शर्मा की हत्या के मामले के जेल में बंद तीनों आरोपियों का शुक्रवार को पुलिस ने ब्लड सैंपल लिया। इसे जांच के लिए सागर फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
आशंका है कि लीना की वेजाइनल स्लाइड में शरीरिक संबंध बनाने की संकेत मिले हैं। इसके चलते ही आरोपियों का ब्लड सैंपल लिया गया है। आरोपियों को सोहागपुर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने सागर की फोरेंसिक लैब से आए पत्र का हवाला देकर आरोपियों के ब्लड सैंपल लेने के लिए कस्टडी की मांग की।
आरोपी प्रदीप शर्मा व राजेंद्र कुमरे दोनों निवासी डूंडादेह तथा गोरेलाल निवासी सिटियागोहना को अस्पताल ले जाया गया जहां उनके ब्लड सैंपल लिए गए। टीआई राजेंद्र बर्मन ने बताया कि सागर फोरेंंसिक लैब से आरोपियों के ब्लड सैंपल मांगे गए थे। सैंपल लेने के उपरांत तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने न्यायालय में आरोपियों का रिमांड मांगा था, लेकिन आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा इस पर आपत्ति ली। जिस पर न्यायालय ने आदेश दिया कि यहीं से आरोपियों को अस्पताल ले जाकर नमूने लिए जाएं व पुन: आरोपियों को जेल भेजा जाए।