
नपाध्यक्ष के निजी पीए ने की कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकाया
नर्मदापुरम. नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव के निजी पीए कपिल चौहान के खिलाफ आधार केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल बानखेड़े ने कोतवाली सहित अजाक्स थाने में अभद्रता और धमकाने की शिकायत की है। घटना के पीछे नपा कार्यालय में वर्ष 2019 से संचालित आधार केंद्र कक्ष को खाली करने एवं और ताला लगा देने की बात सामने आई है।
शिकायत में राहुल बानखेड़े का कहना है कि वह नपा परिषद व एमपी ऑनलाइन के लिखित आदेश से वर्ष 2019 से आधार केंद्र संचालित कर रहा है। 18 मार्च की शाम करीब 6 बजे कपिल ने केंद्र में आकर खुद को नपाध्यक्ष का पीए बताते हुए कक्ष को खाली करने के लिए धमकाया। यह कहने पर कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आधार पंजीयन व सुधार का काम चल रहा है। रोजाना 200-300 महिलाएं केंद्र में आ रही है। यह सुनते ही कपिल चौहान ने गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आधार केंद्र कक्ष में निजी ताला लगा दिया। 24 घंटे में कक्ष खाली नहीं करने पर यहां रखे दस्तावेज-सामग्री को जला देने की भी धमकी देकर चला गया। केंद्र संचालक बानखेड़े ने पुलिस से कक्ष की 2 लाख की सामग्री व उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है।.....
इनका कहना है नपा कार्यालय में संचालित आधार केंद्र के ऑपरेटर के खिलाफ लगातार महिलाओं के आधार पंजीयन-संशोधन की शिकायतें आ रही थी। काम नहीं कर रहा था। इसलिए काम में सुधार के लिए मेरे पीए कपिल ने उससे चर्चा की थी। केंद्र संचालक को सिर्फ पेमेंट ही लेना है तो उसे हटाकर दूसरे को बैठाने के मैंने निर्देश दिए हैं। थाने में ऑपरेटर ने गलत शिकायत की है।
-नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम
उक्त शिकायत अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आई है। थाने की आवक शाखा में दिखवाता हूं। शिकायत आई होगी तो उसकी जांच करवाई जाएगी। -विक्रम रजक, थाना प्रभारी कोतवाली
.......
Published on:
19 Mar 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
