नदी के बीच खनन,जिम्मेदारों ने मूंद रखी है आंखे प्रशासन से तेज माफिया का मुखबिर तंत्र
नर्मदापुरम.प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया बेखौफ होकर रेत खदानों से रेत निकाल रहे हैं। जोशीपुर, बघबाड़ा घाट पर जाने के लिए गांव के बीच से रास्ता है। मुख्य मार्ग से घाट तक जाने के लिए लगभग पांच किमी का रास्ता तय करना पड़ता है। माफिया के गुर्गे मुख्य सड़क के आसपास तैनात रहते हैं। पुलिस या प्रशासन की टीम घाट पर जाने के लिए आती है तो गुर्गे मोबाइल पर माफिया को सूचना दे देते हैं। इसके बाद टीम को नदी में कुछ नहीं मिलता है।