25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीनी पेंच में फंसा आधुनिक बस टर्मिनल

जमीनी पेंच में फंसा आधुनिक बस टर्मिनल

less than 1 minute read
Google source verification
जमीनी पेंच में फंसा आधुनिक बस टर्मिनल

जमीनी पेंच में फंसा आधुनिक बस टर्मिनल

नर्मदापुरम

शहर के वर्तमान बस स्टैंड पर नगरपालिका 5 करोड़ से आधुनिक बस टर्मिनल बनाने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है। जिसमें जमीनी पेंच फंसा हुआ है। बस स्टैंड की जमीन अब भी खसरा रिकार्ड में आरक्षी विभाग (पुलिस डिर्पाटमेंट) के नाम पर दर्ज है। इसी वजह से नपा यहां निर्माण संबंधी काम नहीं कर पा रही है। नगरपालिका ने जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगरपालिका ने दावा किया है कि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही नगरपालिका को बस स्टैंड की जमीन हस्तांतरित होगी, जिसके बाद निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

जमीन मिलने के बाद होंगे निर्माण-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस पर नर्मदापुरम में आधुनिक बस स्टैंड की घोषणा की थी। जिसके तहत बस स्टैंड का प्लान बनाया जा रहा है। यहां प्रतीक्षालय में जिले के पर्यटन स्थलों की पेंटिंग रहेगी। यात्रियों के लिए कुर्सियां, पीने का पानी, यात्री प्रतीक्षालय, दीनदयाल रसोई, बुकिंग काउंटर, फ्यूल स्टेशन, एनाउंसमेंट सेंटर के साथ बसों के लिए प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, किड्स जोन, विश्राम गृह, रेस्टोरेंट और ग्रीन बेल्ट एरिया बनाए जाएंगे।

इनका कहना है...

बस स्टैंड की जमीन के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल नपा सिर्फ बस स्टैंड का प्रबंधन देखती है। जमीन मिलने के बाद मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा सकेंगी।

-दीक्षा तिवारी, एसई नगरपालिका नर्मदापुरम

जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही जमीन मिल जाएगी। फिलहाल 5 करोड़ की लागत से 50 बसों के एक साथ खड़े होने की व्यवस्था के मुताबिक ड्राइंग व डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

-नीतू यादव, अध्यक्ष नपा नर्मदापुरम