
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मां-बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को बेटी का शव घर की दहलीज पर मिला। जबकि मां का शव गली में दूसरे मकान के सामने मिला।
पुलिस ने बताया घटना में मां पूजा मोरे (48) व बेटी पल्लवी उर्फ शिखा मोरे (18) की मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि मकान मालिक जित्तू बस्तरवार (जरीया) ने आपसी विवाद के चलते दोनों की हत्या कर दी।
बता दें कि, पूजा के साथ उसकी सबसे बड़ी बेटी पल्लवी, लियांशी, महिमा और सबसे छोटा बेटा देवराज रहते थे। पति नन्नेलाल की पहले ही मौत हो चुकी है।
पूरा मामला नारायण नगर पुलिया के पास स्थित पीलीखंती में रविवार शाम 5 बजे करीब ऑटो वाले ने मां-बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। यह हत्या उस वक्त हुई जब बच्च वहीं खेल रहा था। उसने पुलिस को बताया है कि मम्मी के सिर पर उसने कुल्हाड़ी मारी। जिसके बाद मम्मी गिर पड़ीं। फिर बड़ी दीदी और पिंकी दीदी के बाल पकड़े। दीदी बचने के लिए दौड़ीं तो वह भी पीछे दौड़ा और उन्हें भी मार दिया। लियांशी दीदी माफी मांग रहीं थी कि हम पैसे, घर सब दें देंगे, बस हमें छोड़ दो।
दरअसल, घर और प्लॉट को लेकर आरोपी जितेंद्र और मृतका का लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्लॉट जितेंद्र का था। जिस पर घर बनवाने में पूजा मौर्य के पैसे भी लगे थे। घर खाली कराने को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
जिस वक्त पुलिस शवों को अस्पताल लेकर जा रही थी। उसी दौरान मृतकों के परिजनों ने सड़क पर खड़े आरोपी के ऑटो में तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी। कुछ लोग तो पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
Updated on:
21 Apr 2025 03:19 pm
Published on:
21 Apr 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
