9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पचमढ़ी नागद्वारी मेले की शुरू हो गई तैयारी, ऐसी हैं तैयारियां

अधिकारियों ने 17 किमी पैदल भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

2 min read
Google source verification
nagdwar mela pachmarhi 2019

पचमढ़ी नागद्वारी मेले की शुरू हो गई तैयारी, ऐसी हैं तैयारियां

पिपरिया। पर्यटन स्थल पचमढ़ी में जुलाई माह में लगने वाले धार्मिक नागद्वारी मेले की तैयारियां मेला समिति ने शुरू कर दी है। रविवार को जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मेला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए विभागीय अधिकारियों को जवाबदारियां सौंपी गई।
रविवार सुबह जल गली से नागद्वारी गुफा की यात्रा के लिए जिपं सीईओ सुजान सिंह रावत ने मेला अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के साथ पैदल यात्रा प्रारंभ की। कठिन पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा के क्या प्रबंध हो सकते हैं इसका अवलोकन किया। 17 किमी दुर्गम पहाड़ी मेला मार्ग की साफ सफाई के साथ क्षतिग्रस्त रैलिंग, सीढ़ी और मार्ग की मरम्मत के लिए पीडब्लूडी विभाग को निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय निर्माण एवं यात्रियों को बारिश से बचने करीब 20 चबूतरों का शेड सहित निर्माण कराने जिपं पंचायत सीइओ ने निर्देश दिए। एसटीआर सहायक संचालक संजीव कुमार शर्मा को मेला मार्ग पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने निर्देशित किया गया। निरीक्षण यात्रा में एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा, पीएचई के केजी माहेश्वरी, पीडब्लूडी एसडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। जल गली से १७ किमी पैदल यात्रा पूरी कर अधिकारी अमला नागद्वारी पहुंचा यहां से दो किमी आदिवासी गांव काजरी की पैदल यात्रा पूरी कर अमला जिप्सी से पचमढ़ी पहुंचा।

इन स्थलों की देखी व्यवस्थाएं
प्रशासनिक अमले ने चिंतामन, जलगली, स्वर्ग द्वार, काला झाड़, नागफनी, सीता नहानी, चित्र शाला, काजरी स्थलों को निरीक्षण किया यहां श्रद्धालु पूजन अर्चन करते हैं। इसके बाद नागद्वारी गुफा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जाने अधिकारियों ने निर्देश दिए।
25 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा मेला
मेला समिति ने नागद्वारी मेले की संभावित तिथि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक निर्धारित की है। मेले में महाराष्ट्र विदर्भ से करीब ३ लाख श्रद्धालू नागद्वारी गुफा में दर्शन के लिए हर साल पहुंचते है। बम बोल के जयकारे लगाते लाठियों के सहारे १७ किमी पैदल पहाड़ी दुर्गम यात्रा पूरी करते है।