एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नर्मदापुरम. एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस बार 12 अगस्त से शुरु होनेवाला मेला 22 अगस्त तक चलेगा- हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगने वाला नागद्वारी मेला में पहुंचने के लिए लोगों को पहाड़ों पर पहुंचना होता है। हजारों फीट की कठिन चढ़ाई के बाद मेला स्थल नागद्वारी पर पहुंचा जा सकता है। यहां हर साल लाखों लोग आते हैं। इस बार 12 अगस्त से शुरु होनेवाला मेला 22 अगस्त तक चलेगा। इस प्रकार पूरे 11 दिन तक मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेला अवधि में डबल डेकर वोल्वों बसों का पचमढ़ी में प्रवेश प्रतिबंधित - पचमढ़ी में मेले के संबंध में नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने मीटिंग की। कलेक्टर सिंह ने मेले के दौरान पचमढ़ी के रास्ते में जाम की स्थिति न बनने देने पर जोर दिया। इसके लिए मेला अवधि में डबल डेकर वोल्वों बसों का पचमढ़ी में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग को इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़े वाहनों को मटकुली पॉइंट पर ही रोक दिया जाएगा- यात्रियों को मेला स्थल पर ले जाने के लिए टैक्सी चलाई जाएंगी। यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बसस्टेंड पर व्यवस्था की जाएगी। बस स्टैंड के पास वाटरप्रूफ टेंट लगाए जाएंगे। भक्तों के रात्रि विश्राम के लिए अस्थाई टेंट लगाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बड़े वाहनों को मटकुली पॉइंट पर ही रोक दिया जाएगा।