नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम शहर में स्थित सेठानी घाट रोशनी से जगमगा उठा है, यहां दिन रात एक समान नजर आ रहा है, हर दिन सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर नर्मदा मैया के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं.
नर्मदापुरम. नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम शहर में स्थित सेठानी घाट रोशनी से जगमगा उठा है, यहां दिन रात एक समान नजर आ रहा है, हर दिन सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर नर्मदा मैया के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं, यहां दिन में तो लोग आते ही हैं, लेकिन रात में भी नदी और घाट का अद्भुत नजारा देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 28 जनवरी को नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी मनाया जाएगा।
दीपकों की जमगमाहट से रोशन नर्मदापुरम
दीपावली की तरह गौरव दिवस व नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में घरों घर दीपक दमकेंगे जिससे शहर में एक अलग ही जमगमाहट होगी। एक दिन पूर्व से ही सभी अधिकारी अपने-अपने घरों में कम से कम 11-11 दीपक जलाकर उत्सव के लिए विशेष संदेश देंगे।
सभी मंदिरों मेें नई ध्वजा फहराई जाएगी
27 जनवरी से दो दिवसीय नर्मदा जंयती महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं 28 जनवरी को नगर का गौरव दिवस भी मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में जलमंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान नर्मदा का अभिषेक करेंगे । गौरव दिवस पर देवाषि स्व सहायता समूह द्वारा वार्ड में रंगोली का आयोजन किया गया।
गौरव दिवस पर होंगे ये आयोजन
गौरव दिवस पर नगर के सभी मंदिरों मेें नई ध्वजा फहराई जाएगी। एवं दोपहर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। शाम को मंदिरों में भगवान की आरती के साथ-साथ दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।