
पक्षी मित्र अभियान- पक्षियों की परेशानी दूर करने समर्पण ग्रुप के सदस्य कर रहे मेहनत
नर्मदापुरम-पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। सोमवार को समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने नीमबाड़ा में पक्षियों के दाना और पानी के लिए पात्र लगाएं। ताकि गर्मी बढऩे पर पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में अन्न और जल उपलब्ध हो सके। इससे पहले ग्रुप के सदस्यों ने अटल पार्क में प्रत्येक कोने पर , पोटर खोली स्थित शिव मंदिर पर, शासकीय अस्पताल के हनुमान मंदिर पर एवं न्यू यार्ड में स्थित शीतला माता मंदिर पर भी पक्षियों के दाना पानी के लिए पात्र लगाए। इस कार्यक्रम में समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया, सदस्य अंकित राठौर, सदस्य विनोद कदम, सदस्य संदीप मालवीय, राजेश चौधरी, सदस्य गिरधारी , सदस्य गुड्डू सराठे, सदस्य वीरेंद्र दीवान, सदस्य जिज्ञास मौर्य, सदस्य रोहित, सदस्य मुकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
10 साल से कर रहे पक्षियों की सेवा
बनखेड़ी के वार्ड 9 डॉ. कृष्ण गोपाल तिवारी पिछले 10 वर्षों से यह कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता हूं। मैं पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान की सराहना करता हूं।
बरामदे में होता है पक्षियों का कलरव
रसूलिया निवासी नेहा यादव ने बताया कि उन्होंने अपने घर के बरामदे में पक्षियों के लिए सकोरा रखा है। वे रोजाना दाना भी रखती है। अब इसकी वजह से रोजाना कई पक्षी उनके बरामदे में आने लगे हैं। नेहा ने बताया कि पक्षियों का कलरव सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
Published on:
10 Apr 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
