1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में आम आदमी की बेबसी बयां करती फिल्म मुफलिस में नजर आएंगे इटारसी के राहुल चेलानी

शार्ट मूवी का पोस्टर किया गया रिलीज, राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा नामांकन

2 min read
Google source verification
Rahul Chelani of Itarsi will be seen in the film Muflis

Rahul Chelani of Itarsi will be seen in the film Muflis

होशंगाबाद
बाजार बंद, सूनी सड़कें और घरों में कैद लोग... यानी लॉकडाउन! ऐसे में आम आदमी की बेबसी और बेकारी को बयां करने के लिए बनाई गई शार्ट फिल्म मुफलिस फिल्म कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आम आदमी की बेबसी पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका में इटारसी के राहुल चेलानी नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर रविवार को रिलीज किया गया है।
फिल्म के मुख्य अभिनेता राहुल चेलानी ने बताया कि लॉकडाउन पर आधारित शार्ट मूवी १० मिनट की है। आरसी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई गई है। जिसका राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकन किया गया है। राहुल के साथ अभिनेता अजहर खान ने भी अपना अभिनय दिखाया है। इससे पहले अजहर खान गजनी, फैशन सहित अन्य फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
अभिनेता राहुल चेलानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग भोपाल और उज्जैन में हुई है। फिल्म पूरी तरह मानवीय पहलुओं पर आधारित बताई जा रही है। राहुल चेलानी इससे पहले आरक्षण, गंगाजल, मोतीचूर चकनाचूर, स्त्री, सिंधी फिल्म हांडे छा धींदो सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। राहुल ने कहा कि यह फिल्म लॉकडाउन जैसे मुश्किल दौर में आम आदमी की बेबसी और मजबूरी को बयां करती है। फिल्म में अभिनय के दौरान ही राहुल कई बार भाभुक हो उठे थे।

लॉकडाउन में आम आदमी की बेबसी बयां करती फिल्म मुफलिस में नजर आएंगे इटारसी के राहुल चेलानी
-शार्ट मूवी का पोस्टर किया गया रिलीज, राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा नामांकन
होशंगाबाद
बाजार बंद, सूनी सड़कें और घरों में कैद लोग... यानी लॉकडाउन! ऐसे में आम आदमी की बेबसी और बेकारी को बयां करने के लिए बनाई गई शार्ट फिल्म मुफलिस फिल्म कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आम आदमी की बेबसी पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका में इटारसी के राहुल चेलानी नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर रविवार को रिलीज किया गया है।
फिल्म के मुख्य अभिनेता राहुल चेलानी ने बताया कि लॉकडाउन पर आधारित शार्ट मूवी १० मिनट की है। आरसी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई गई है। जिसका राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकन किया गया है। राहुल के साथ अभिनेता अजहर खान ने भी अपना अभिनय दिखाया है। इससे पहले अजहर खान गजनी, फैशन सहित अन्य फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
अभिनेता राहुल चेलानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग भोपाल और उज्जैन में हुई है। फिल्म पूरी तरह मानवीय पहलुओं पर आधारित बताई जा रही है। राहुल चेलानी इससे पहले आरक्षण, गंगाजल, मोतीचूर चकनाचूर, स्त्री, सिंधी फिल्म हांडे छा धींदो सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। राहुल ने कहा कि यह फिल्म लॉकडाउन जैसे मुश्किल दौर में आम आदमी की बेबसी और मजबूरी को बयां करती है। फिल्म में अभिनय के दौरान ही राहुल कई बार भाभुक हो उठे थे।