
नर्मदापुरम. प्रदेश में बारिश का सीजन शुरू हो गया है, कहीं रूक-रूककर तो कहीं तेज बारिश हो रही है, पिछले 24 घंटों पर नजर डाले तो बारिश सामान्य रही, लेकिन अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में आप भी बारिश और बिजली कडक़ने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, आगर, गुना और शिवपुरी जिले शामिल हैं, आपको बतादें कि पिछले साल भी मध्यप्रदेश के राजगढ़, विदिशा जिले में भारी बारिश के कारण तबाही मच गई थी, लोगों को घरों से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा था, विदिशा में कई गांवों में बाढ़ आ गई थी।
यहां गिर सकती है आकशीय बिजली
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के अधिकतर जिलों, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर व आगर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसी के साथ मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भी कुछ स्थानों पर आकशीय बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया औरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के लिए सिहोर, बैतूल, हरदा, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर और नर्मदापुरम जिलेे के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
आकाशीय बिजली गिरे तो ऐसे करें अपनी सुरक्षा
-घर के अंदर रहें।
-जहां तक संभव हो यात्रा नहीं करें।
-घर से बाहर नहीं निकलें।
-सुरक्षित स्थान पर ही जाकर खड़े हों।
-पेड़ों के नीचे जाकर खड़े नहीं हों, क्योंकि वहीं पर सबसे अधिक बिजली गिरने की संभावना होती है।
-कांक्रीट के फर्श पर नहीं लेटें और कांक्रीट की दीवारों का सहारा भी नहीं लें।
-इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों के प्लग निकाल दें। ताकि वे फूंकने से बच जाएं।
-तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर आएं, आप समुद्र, नदी, तालाब, डैम, पोखर, नाले आदि से दूर रहें। क्योंकि तूफान के दौरान यहां कुछ भी हो सकता है।
-उन सभी वस्तुओं से दूरी बनाकर रखें, जिसमें बिजली का उपयोग होता है, क्योंकि करंट करंट को खींचता है, जिससे हादसा होने का भय रहता है।
-तेज बारिश के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें।
-निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना रहती है, अगर आप भी ऐसे स्थान पर रहते हैं, तो बारिश में सुरक्षित स्थान पर चले जाएं या तैयारी रखें, ताकि ऐन वक्त पर आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
14 Jul 2023 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
