
Rasulia will measure the empty space under the overbridge,Rasulia will measure the empty space under the overbridge,Rasulia will measure the empty space under the overbridge
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम में प्ले ग्राउंड को लेकर मुंबई की तर्ज पर अनोखा एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही रसूलिया के नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे खाली स्पेश का उपयोग खेल गतिविधियों और सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका परिषद में प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। ब्रिज के नीचे खाली स्पेश का उपयोग करने के लिए ब्रिज कॉर्पोरेशन को पत्र भी लिखा जा चुका है।
नगरपालिका के अधिकारी बताते हैं कि मुंबई में ब्रिज के नीचे खाली स्पेस का एकदम सही तरह से इस्तेमाल किया गया है। ब्रिज के नीचे बच्चों के खेलने के लिए एक स्पोर्टस ट्रैक जैसी जगह तैयार की गई है। जहां क्रिकेट, बॉस्केट बॉल, टेनिस गेम, बैडमिंटन और स्केटिंग ट्रैक बना है। इसी तर्ज पर नर्मदापुरम में भी स्पोट्र्स ट्रैक बनाया जाएगा। सबसे खास बात यहां कोई भी कभी भी मुफ्त में आकर खेल सकेगा।
बुधनी ब्रिज के नीचे लाल पत्थरों से सौंदर्यीकरण-
इधर पड़ौसी जिले सीहोर के बुधनी में बने ओवरब्रिज के नीचे नगरपालिका ने सौंदर्यीकरण किया है। ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा बनाए गए ब्रिज के नीचे लाल पत्थरों से क्यारियां तैयार की है। जिसमें फूल और खूबसूरत पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया है। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की गई है।
इसलिए भी जरूरी है स्पेश का उपयोग-
शहर में अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त संख्या में खेल मैदान, उद्यान व अन्य ससांधनों का होना आवश्यक है। लेकिन करीब 1 लाख की आबादी वाले नर्मदापुरम शहर में एकमात्र नेहरू पार्क ही लोगों के लिए मौजूद है। इसके अलावा पार्क के नाम पर शहर में खाली मैदान पड़े हैं।
एक नजर रसूलिया ब्रिज पर...
लागत - 54.83 करोड़ रुपए
कुल लंबाई - 1175 .69 मीटर
(जिसमें वाया डक्ट 474.98 मीटर , आरईवॉल 629.41 मीटर एवं रेलवे पोर्शन 71.30 मीटर है।)
कुल चौड़ाई - 8.40 मीटर
ब्रिज से जुड़ी खास बातें-
-ओवरब्रिज का निर्माण तीन भुजाओं में हुआ है। एक भुजा हरदा की ओर, एक भुजा इटारसी की ओर एवं एक भुजा नर्मदापुरम शहर की ओर आने-जाने के लिए है।
-ब्रिज के तीन में से रसूलिया और हरदा भुजा के नीचे खाली स्पेश में स्पोट्र्स ट्रैक और सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। इटारसी की तरफ सडक़ हाईवे पर होने और नीचे सर्विस रोड की वजह से यहां परेशानी आ सकती है।
नपा के सम्मेलन में आया था प्रस्ताव...
नगरपालिका परिषद का बजट सम्मेलन कुछ महीने पहले हुआ। सम्मेलन में परिषद ने प्रस्ताव क्रमांक 141 पर सहमति दी थी। प्रस्ताव में लिखा था कि नवनिर्मित रसूलिया ओवरब्रिज के नीचे भूमि नगर पालिका द्वारा मांगी जाए।
जिसके बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन को पत्र लिखकर जमीन की मांग की गई है। जिससे उस पर सौंदर्यीकरण और स्पोट्र्स ट्रैक बनाया जा सके।
Published on:
14 Jun 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
