
पुराने बस स्टैंड का शुरू हुआ कायाकल्प, नपा अमले ने हटाया अतिक्रमण
नर्मदापुरम-2.5 करोड़ की लागत से पुराने बस स्टैंड का कायाकल्प होना है। इसके लिए परिषद में प्रस्ताव भी पास हो गया लेकिन लंबे समय से कार्रवाई शुरू नहीं हो पा रही थी। सोमवार को नगर पालिका के अमले ने पुराने बस स्टैंड परिसर के कायाकल्प का काम शुरू किया। पहले चरण में दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिका पूरे परिसर में आरसीसी वर्क के साथ ही नालियों का निर्माण भी करेगी। इसके साथ ही यहां अंबेडकर तिराहे से रेलवे अंडर ब्रिज तक की सड़क को पक्का करने के साथ ही यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। सोमवार को कार्रवाई के दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव, पार्षद कंचन चौकसे , बिंदिया माझी , सिमरन रैकवार, सहायक यंत्री महेन्द्र तोमर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
हरदा-बैतूल की बसों को शिफ्ट करने की योजना
बस स्टैंड का कायाकल्प होने के बाद नपा की योजना है कि इस बस स्टैंड से हरदा, शाहगंज व रेहटी की ओर वाली बसों का संचालन किया जाएगा। जबकि वर्तमान बस स्टैंड से भोपाल, पिपरिया, बैतूल की ओर जाने वाली बसों का संचालन होगा। इस योजना के अलावा इटारसी, बुदनी व मालाखेड़ी की ओर जाने वाले ऑटों के लिए भी यहां स्टैंड बनाया जा सकता है।
व्यापारियों को मिलेगी सुविधा
सालों से खस्ताहाल बस स्टैंड पर सुविधा न होने से व्यापारी व दुकानदार परेशान होते रहे हैं। अधिकतर दुकानों में तो गैरिज संचालित हो रहे हैं। लोगों के पुराने और कंडम वाहन भी यहां खड़े रहते हैं। अब कायाकल्प होने से व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। वहीं अंबेडकर तिराहे से रेलवे अंडर ब्रिज से आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी भी इससे दूर होगी।
इनका कहना है
पुराने बस स्टैंड पर सुविधाओं को विकास किया जा रहा है। पूरे परिसर में आरसीसी वर्क के साथ ही सड़क व नाली बनाई जाएंगी। काम पूरा होने के बाद सुविधा के हिसाब से बस या ऑटो स्टैंड का यहां शिफ्ट किया जाएगा।
महेन्द्र तोमर, सहायक यंत्री, नपा
Published on:
17 Apr 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
