23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल चलाने से शरीर ही नहीं मन भी रहता है स्वस्थ

विश्व साइकिल दिवस आज : साइकिल चलाने से शरीर ही नहीं मन भी रहता है स्वस्थ

2 min read
Google source verification
Riding a bicycle not only keeps the body healthy but also the mind

Riding a bicycle not only keeps the body healthy but also the mind

नर्मदापुरम

आज विश्व साइकिल दिवस है। कोरोना काल में इम्यूनिटी बूस्ट करने और खुद को तरोताजा रखने के लिए अचानक साइकिलिंग की दीवानगी बढ़ गई थी। लेकिन अब इसकी दीवानगी धीरे-धीरे फिर कम होती नजर आ रही है। जबकि रोजाना कुछ समय साइकिलिंग करके न केवल खुद को फिट रखा जा सकता है, बल्कि शरीर के साथ ही मन को भी स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

नर्मदापुरम के साइकिल व्यवसायी हरजीत सिंह बताते हैं कि कोरोना काल में साइकिल की जबरदस्त मांग थी। रोजाना शहर में 15 से 20 साइकिल बिक जाती थी। अब यह घटकर 1-2 तक आ गई है। इटारसी के साइकिल व्यवसायी गोपाल सिद्धवानी बताते हैं कि बाजार में 3500 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक की साइकिलें उपलब्ध है। फिलहाल मांग में गिरावट है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बाद फिर मांग बढ़ेगी। बाजार में फिलहाल गियर, बैटरी, ट्यूबलैस सहित अन्य खूबियों वाली साइकिलें उपलब्ध है। जिनकी मांग की जा रही है।

---------

साइकिल चलाने से शरीर में आती है स्फूर्ति-

साइकिलिंग करने वाले सरबजीत सिंह भाटिया बताते हैं कि कोरोना काल में तो रोजाना 10 किमी तक साइकिल चलाते थे। इन दिनों गर्मी के मौसम की वजह से कम चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों का ग्रुप रोजाना साइकिल करता है। जिससे दिन भर ताजगी और स्फूर्ति बनी रहती है।

---------

ऐसे हुई विश्व साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत-

विश्व साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। अप्रेल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया और इसके लिए 3 जून का दिन तय किया गया। इसके बाद पहली बार 3 जून 2018 को ये दिन सेलिब्रेट किया गया। जिसके बाद से यह हर साल मनाया जाता है।

---------

पर्यावरण संरक्षण के लिए आज चलाएंगे साइकिल-

विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरुकता को लेकर इटारसी में समर्पण ग्रुप द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। समर्पण ग्रुप द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली रेस्ट हाउस से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से जय स्तंभ होते हुए वापस रेस्ट हाउस पर समाप्त होगी। रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा करेंगे।

----------