नर्मदापुरम

सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड

प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी की विजेता खिलाड़ियों की सूची

less than 1 minute read
सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने शनिवार को विक्रम अवॉर्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में नर्मदापुरम शहर की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी का नाम भी शामिल है। शहर के अधिवक्ता दीपक तिवारी की बेटी आध्या तिवारी काफी समय से इस खेल से जुड़ी हुईं हैं। आध्या के पास कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी हैं। अब विक्रम अवॉर्ड मिलने से आध्या को मप्र शासन सरकारी नौकरी के साथ 2 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद से ही आध्या के घर में जश्न का माहौल है।

हाल ही नेशनल गेम्स में भी किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन
गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में भी आध्या तिवारी ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। सॉफ्ट टेनिस के मिक्सड डबल में आध्या तिवारी और देवास के जय मीणा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था। गुजरात की धरती पर ही गुजरात की टीम को 5-2 से पराजित किया था। इसी तरह मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस सिंगल्स में जय मीणा ने स्वर्ण पदक और आध्या तिवारी ने रजत पदक हासिल किया था। सिंगल्स के फाइनल में आध्या तमिलनाडु की टीम से हार दूसरे नंबर पर रही थी। नेशनल गेम्स के समापन के एक दिन पूर्व सॉफ्ट टेनिस के मिक्सड डबल में आध्या तिवारी और जय मीणा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था। आध्या को विक्रम अवॉर्ड मिलने का ऐलान होने के बाद से ही उनके परिवार के साथ ही उनके परिचितों में खुशी का माहौल है और परिचित व रिश्तेदार आध्या की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं।

Published on:
19 Nov 2022 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर