30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत नर्मदा कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिताएं

नर्मदा कॉलेज सहित अन्य खेल मैदानों पर आयोजित की गईं खेल स्पर्धाएं

less than 1 minute read
Google source verification
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत नर्मदा कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिताएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत नर्मदा कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिताएं

नर्मदापुरम- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। इस दौरान 8 शहरों में लगभग 27 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और 6000 खिलाड़ी इसमें भाग लेने वाले हैं । सीएम ने 14 जनवरी को शौर्य स्मारक से इस प्रतियोगिता की टॉर्च रैली का शुभारंभ किया गया जो प्रदेश के लगभग सभी जिलों से होती हुई नर्मदापुरम पहुंची। इस दौरान जगह-जगह रैली का सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, माया नारोलिया, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं नर्मदा कॉलेज सहित अन्य खेल मैदानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा व आभार प्रदर्शन महेंद्र पचलानिया ने किया। सभी चयनित खिलाड़ी आगामी समय में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री का प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये रहे विजेता
वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम, द्वितीय रायसेन ,तृतीय बैतूल वहीं बालक वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम, द्वितीय बैतूल ,तृतीय रायसेन, खो खो में बालिका वर्ग में प्रथम हरदा,द्वितीय नर्मदापुरम ,तृतीय बैतूल की टीम रही। बालक वर्ग में प्रथम बैतूल द्वितीय नर्मदा पुरम तृतीय हरदा रहीं। फुटबॉल बालिका वर्ग प्रथम हरदा द्वितीय बैतूल, तृतीय नर्मदापुरम ,बालक वर्ग में प्रथम हरदा ,द्वितीय बैतूल ,तृतीय नर्मदापुरम,कुश्ती में अपने-अपने वजन में प्रथम बालिका वर्ग में प्रीति कुशवाहा 38 किग्रा, नैनीत 40 किग्रा ,रितु धुर्वे 43 किग्रा, सिद्धि तिवारी 40 किग्रा ,पलक 49 किग्रा मुन्नी नागर ,52 किग्रा रिया कुचबंदिया, 56 किग्रा सिम्मी ठाकुर, 56 किग्रा ,बालक वर्ग में प्रियांशु 42 किग्रा दिव्यांशु 46 किग्रा प्रेम कुमार 50किग्रा अर्पण 54 किग्रा रविंद्र 58 किग्रा तुषार 65 किग्रा योगेश 69 केजी अंशुल 59 किग्रा और हर्षल विजेता रहे। इसके अतिरिक्त भी अन्य स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Story Loader