25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफिया को प्रदेश सरकार का संरक्षण : दिग्विजय

मंगलवार शाम यहां पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस अवैध कारोबार में कई नेता, आला अफसर और ठेकेदार शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Apr 20, 2016

Digvijay

Digvijay


होशंगाबाद।
कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि खनन माफिया को प्रदेश सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इसी के चलते माफिया के हौसले बुुलंद हैं। प्रदेश की पूरी सरकारी मशीनरी माफिया के पैरोल पर है। वह माफिया के मुताबिक काम कर रही है। मंगलवार शाम यहां पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस अवैध कारोबार में कई नेता, आला अफसर और ठेकेदार शामिल हैं। पिछले दिनों रेत माफिया द्वारा मीडियाकर्मियों पर हुए हमले का जिक्र करते दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह प्रेस की स्वंतत्रता और लोकतंत्र पर हमला है। आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद की अधिकतर खदानें 10 एकड़ से ज्यादा रकबे की हैं। इनके लिए सिया की अनुमति जरूरी है, लेकिन ये बिना अनुमति ही चल रही हैं। प्रतिदिन करोड़ों की रेत चोरी की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अब जमीन पर लड़ाई लडऩे की जरूरत है। सिर्फ ज्ञापन देने से काम नहीं चलने वाला। रेत का डंपर जा रहा है तो सड़क पर लेट जाओ, तब बात बनेगी। एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अब देश में एंटी आरएसएस राजनीतिक गठबंधन की जरूरत है। इस पर सभी राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image