
then passenger train to complain
इटारसी. रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को रेल नीर ब्रांड का ही पानी मिलने लगा है। दूसरे ब्रांड का पानी बेचने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही सील कर दिया जाएगा। रेलवे की इस सख्ती के बाद स्टॉल व फूड प्लाजा वालों ने भी नीर रखना शुरू कर दिया है। रेलवे ने अपील जारी कर यात्री को एक लीटर रेल नीर बॉटल की कीमत सिर्फ 15 रुपए देने को कहा है। वेंडर द्वारा ज्यादा रुपए लेने पर यात्री ट्विटर या रेलवे स्टेशन प्रबंध को शिकायत कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभी तक रेल नीर मंडल के स्टेशनों पर नहीं मिलता था। इसकी जगह रेलवे ने 12 से अधिक ब्रांड के पानी को स्वीकृति दी थी। कुछ वेंडर इनकी आड़ में लोकल कंपनी की पानी खपा रहे थे, जो यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ प्रतिकूल था।
यात्रियों को मिली राहत : सर्दन एक्सप्रेस से हैदराबाद जा रहे यात्री वीके राव ने बताया कि बीना से इटारसी तक हमें ट्रेन के पेंट्री और स्टेशन पर रेल नीर के बोतल मिले हैं। वेंडरों ने भी 15 रुपए लिए है, हालांकि वे चिल्हर मांगते हैं। इसलिए हमें 20 रुपए देने पर बोतल के साथ ही 5 रुपए का बिस्कुट पैकेट दे देते हैं। वहीं स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने बताया कि रेलवे ने रेल नीर बोतल उपलब्ध करा दिया है। हम भी प्लेटफार्म के स्टॉलों पर जाकर मानिटङ्क्षरग करते रहते हैं।
कमी नहीं पड़ेगी रेल नीर की : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल नीर का प्लांट मंडीदीप में ही खुल चुका है। उत्पादन भरपूर है। यात्रियों को कमी नहीं होगी। रेलवे ने नीर को अधिकृत ब्रांड घोषित किया हैं। चूंकि इसका प्लांट भोपाल में नहीं था। इस कारण रेलवे ने भोपाल, हबीबगंज, इटारसी व बीना समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर दूसरे ब्रांड के पानी बेचने की स्वीकृति दी थी। बीते 16 जुलाई से मंडीदीप में रेल नीर प्लांट चालू हो गया है। इटारसी में लगभग रोजाना 7 हजार बोतल पानी की खपत होती है। गौरतलब है कि अभी तक रेल नीर मंडल के स्टेशनों पर नहीं मिलता था।
Published on:
31 Jul 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
