
नर्मदापुरम. टाइगर का सिर काटने के मामले में एसटीआर, टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने गुरुवार को ग्राम धांसई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीआर प्रबंधन के अनुसार तीन आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनमें से पुलिस ने दो को पकड़ लिया है।
एसटीआर के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज़ ने बताया कमल कुमरे और सुबन सिंह भल्लावी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। टीम ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया तंत्र-मंत्र के लिए जंगल में मृत पड़े बाघ की गर्दन को कुल्हाडी से काटा था। बाघ के जबड़े से दो नुकीले दांत निकाले गए। आरोपियों से बाघ का सिर काटने के लिए उपयोग की गई कुल्हाड़ी और निकाले गए दांत जब्त कर लिए हैं। एक आरोपी अनीश उइके ने 2 जुलाई को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनीश एसटीआर के जंगल में निजी जिप्सी चलाता था। आरोपियों को गिरफ्तार करने फील्ड डॉरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने एसडीओ राजीव श्रीवास्तव, रेंजर तवा निशांत डोसी, राजेन्द्र मिश्रा, वनरक्षक प्रशांत सिंह, नारायण लोधी, दिव्या किसपोट्टा, गंगा ठाकुर, नेहा चौधरी, दयानंद यादव सुरक्षा श्रमिक और एस.टी.एफ. पुलिस और टाइगर स्ट्राइक फोर्स को जांच में लगाया था।
पॉलीथिन में बांधकर तालाब में छिपाया था सिर
फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने बताया कि आरोपियों ने टाइगर का सिर काट तो लिया था लेकिन जांच एजेंसियों के दबाव चलते सिर को पॉलीथिन में बांधकर ग्राम धांसई के पास तलाब में डाल दिया था। जब डॉग स्क्वाड और आरोपी अनीश की आत्महत्या का मामला सामने तो आरोपी डर गए। इसलिए उन्होंने तालाब से सिर निकालकर रपटे पर रख दिया था।
-----------------
लैब की रिपार्ट में बताया मृत था बाघ
26 जून को टाइगर के शव के अंश जांच के लिए जबलपुर भेजे गए थे। प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि टाइगर की स्वाभाविक मौत हो सकती है। आरोपियों ने भी एसटीआर को दिए बयान में बताया है कि उन्होंने टाइगर के मृत शरीर से सिर काटा है।
Published on:
13 Jul 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
