30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में राहत पाने जलस्रोतों के आसपास दिखाई दे रहे बाघ

गर्मी से राहत पाने बाघ, तेंदुआ, भालू एवं अन्य वन्यजीवों को आसानी से देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
गर्मी में राहत पाने जलस्रोतों के आसपास दिखाई दे रहे बाघ

गर्मी में राहत पाने जलस्रोतों के आसपास दिखाई दे रहे बाघ

narmdapuram सोहागपुर.इन दिनों गर्मी चरम पर है एवं इसका असर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के घने जंगलों में भी दिखाई दे रहा है। जहां जल स्रोतों के आसपास गर्मी से राहत पाने बाघ, तेंदुआ, भालू एवं अन्य वन्यजीवों को आसानी से देखा जा रहा है। पर्यटक बताते हैं कि सुबह हो अथवा शाम की सफारी, दोनों ही समय में अधिकतर वाइल्ड लाइफ की साइटिंग जल स्रोतों के किनारे ही हो रही है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मढ़ई सहित चूरना क्षेत्रों में इन दिनों बाघों की काफी अच्छी साइटिंग पर्यटकों को हो रही है।.

बनाए डाइक्स..

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सूत्र बताते हैं कि गर्मी में पेयजल के लिए बाघ, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, सांभर, चीतल व अन्य वन्यजीवों को भटकना न पड़े, इसकी व्यवस्था पिछले कुछ वर्षों में की गई है। जानकारी अनुसार रिजर्व क्षेत्र प्रबंधन की ओर से क्षेत्र में तालाब तथा डाइक्स भी बनाए गए हैं। जहां पेयजल के लिए वन्यजीवों को आते जाते आसानी से देखा जा रहा है। तालाब तथा डाइक्स विशेष रूप से उन क्षेत्रों में बनाए गए हैं जहां दूर-दूर तक प्राकृतिक जल स्रोत नहीं हैं, एवं वन्यजीवों के पाए जाने की संभावनाएं सदैव बनी रहती हैं। ताकि पेयजल के लिए वन्यजीव पलायन ना करें एवं आबादी क्षेत्रों की ओर ना पहुंचें।

पचमढ़ी में वादियां-झरने लुभा रहे

पचमढ़ी. गर्मी में पर्यटकों को यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारे लुभा रहे हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सतपुड़ा पर्वत की वादियां और झरने पर्यटकों को जहां सुकून दे रहे वहीं गर्मी से भी राहत दिला रहे हैं। सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाले पचमढ़ी में बाघ, तेंदुआ, बायसन जैसे जानवरों की संख्या काफी अधिक है। देशभर से सैलानी पचमढ़ी प्राकृतिक नजारे झरने पहाड़ और जानवरों को देखने आ रहे। वन्यप्राणियों का दीदार भी कर रहे हैं। पचमढ़ी से की जाने वाली नीम घन सफारी भी काफी प्रसिद्ध है। आए दिन सफारी में जानवरों का दिखना पर्यटकों को काफी आनंद दे रहा।

Story Loader