30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब की गोल्डी बरार गैंग से जुड़े तार, नर्मदापुरम में रुके थे गुर्गे, यहीं रची थी बैंक डकैती की साजिश

नर्मदापुरम. पंजाब की गोल्डी बरार गैंग के गुर्गों ने नर्मदापुरम में दो दिन रुककर गाडरवारा केपरी गोल्ड लोन कंपनी में डकैती की साजिश रची थी। पंजाब और दिल्ली के पांचों बदमाशों को लेकर गाड़वारा पुलिस रविवार को नर्मदापुरम आई। यहां आनंद नगर के सामने स्थित पलाश होटल में जाकर जांच की। इसी होटल में आरोपी रुके थे। गाडरवारा पुलिस के मुताबिक पांचों बदमाशों के तार गोल्डी गैंग से जुडे हैं। इसके पुलिस के पास साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन वे सफल नहीं हो

less than 1 minute read
Google source verification
पंजाब की गोल्डी बरार गैंग से जुड़े तार, नर्मदापुरम में रुके थे गुर्गे, यहीं रची थी बैंक डकैती की साजिश

नर्मदापुरम. पंजाब की गोल्डी बरार गैंग के गुर्गों ने नर्मदापुरम में दो दिन रुककर गाडरवारा केपरी गोल्ड लोन कंपनी में डकैती की साजिश रची थी। पंजाब और दिल्ली के पांचों बदमाशों को लेकर गाड़वारा पुलिस रविवार को नर्मदापुरम आई। यहां आनंद नगर के सामने स्थित पलाश होटल में जाकर जांच की। इसी होटल में आरोपी रुके थे। गाडरवारा पुलिस के मुताबिक पांचों बदमाशों के तार गोल्डी गैंग से जुडे हैं।

जानकारी के मुताबिक गाडरवारा पुलिस टीम रात लगभग आठ बजे आरोपी अभिषेक डागर, विक्रांत, रोहित, रामजीत, अर्जुन को लेकर पलाश होटल पहुंची। यहां पुलिस ने होटल रेस्टोरेंट के दस्तावेज देखे। इसके बाद टीम इन्हें लेकर रवाना हो गई। गाडरवारा पुलिस के मुताबिक आरोपी इसी होटल में रुके थे। यहां बैठकर उन्होंने डकैती की साजिश रची। इसके बाद सभी आरोपी पिपरिया के आशोका होटल में भी रुके थे। यहां से हरियाणा का अभिषेक 7 फरवरी को गाडरवारा गया। वहां उसने केपरी गोल्ड लोन कंपनी में जाकर लोन अधिकारी से लोन को लेकर चर्चा की। इसके बाद रैकी करते हुए वह वापस पिपरिया आ गया। इसके बाद आरोपियों ने सफेद रंग की कार से जाकर वारदात को अंजाम दिया था।

ये हैं आरोपी
1. अभिषेक उर्फ शेखू, पिता कुलदीप डागर (26 वर्ष) निवासी नीमली चरखी दादरी, हरियाणा
2. विक्रांत उर्फ जीवा पिता कृष्णकुमार मेहरा (28 वर्ष)
3. रोहित पिता जसवीर सिंह राठी (25 वर्ष) निवासी कमल विहार, करावल नगर, थाना नार्थ इस्ट, दिल्ली
4. रामजीत पिता हरिसिंह जाट (23 वर्ष) निवासी सुरवारी, कोशीकला, जिला मथुरा यूपी
5. अर्जुन उर्फ नवीन पिता भागीरथ शर्मा (20 वर्ष) निवासी कमला नगर, कोशीकला, जिला मथुरा, यूपी

वर्जन
पांचों बदमाश पंजाब की गोल्डी गैंग के गुर्गे हैं। इन्होंने नर्मदापुरम के पलाश और पिपरिया के होटल अशोका में रुककर डकैती की साजिश रची थी। यह बड़ी गैंग है। इनके आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को मिल गए हैं। यह गैंग उज्जैन से लौटकर नर्मदापुरम में रुकी थी।
— अभिजीत रंजन, एसपी नरसिंहपुर

Story Loader