
corona
नरसिंहपुर. ग्रीन जोन में शामिल इस जिले में 17 मई के बाद से जून अंत तक 2568 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की आशंका व्यक्त की गई है। मरीजों के उपचार के लिए 82 बेड का डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर और 600 कोविड केयर सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए हैं पर दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि यहां जिले में आवश्यक दवाएं और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है तो दूसरी ओर अभी तक इनक ऑर्डर तक नहीं दिए गए हैं। 5 वेंटिलेटर और 27 बेड आईसीयू की जरूरत है पर जिला अस्पताल में केवल एक वेंटिलेटर है और तीन के ऑर्डर दिए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग कितना सजग होकर कार्य कर रहा है।
--------------------
सीएमएचओ और सिविल सर्जन का दवाओं व उपकरणों के स्टाक की जानकारी
वर्तमान स्टॉक - जरूरत- आदेश
अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजऱ 100 एमएल- 458- 5000- 0
वीटीएम किट- 200 -1500 -1300
डिस्पोजेबल एप्रिन-0- 41000- 0
डिस्पोजेबल कैप्स- 3200- 43000- 0
डिस्पोजेबल थ्री लेयर सर्जिकल मास्क - 37175- 50000- 0
कैडेवर सूट -0- 600- 0
एन .95 मास्क- 3466- 7000 -1000
नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर- 5- 50- 0
पीपीई किट- 1279- 5000- 4500
सर्जिकल स्पिरिट आईपी 500 एमएल बोतल- 3443- 5000- 1300
सर्जिकल दस्ताने 6.5 नं -1303- 50000- 10000
सर्जिकल दस्ताने 7.0 नं -2800- 50000- 29500
थर्मल इमेजिंग स्कैनर्स- 0- 50- 0
टाइवेक सूट- 529- 1500- 0
टैब. क्लोरोक्वीन 400 मिग्रा (1 स्ट्रिप 10 टैब.) - 43.9 1७८०-०
टैब. क्लोरोक्वीन 200 मिग्रा (1 स्ट्रिप . 10 टैब)-50 356-०
अलकोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर
500 मिली की बोतल डिस्पेंसर के साथ-10155- 6000- 1000
----------
वर्जन
स्टाक में सामग्री उपलब्ध है खत्म होने से पहले उसे मंगा लिया जाएगा। इस बारे में ऑर्डर देने की प्रक्रिया चलती रहती है । कोरोना से निपटने की हमारी तैयारी पूरी है।
एमयू खान,सीएमएचओ
-----------
Published on:
16 May 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
