नरसिंहपुर। कृषि उपज मंडी में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को आवास बनाने के संबंध में उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। अतिथियों द्वारा सांकेतिक रूप से 6 जनपदों के 30 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गाडरवारा विधायक गोविंद सिंह पटैल व तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा मौजूद थे।