19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक संजय शर्मा पर धमकाने का आरोप, किसान ने कहा आत्मदाह कर लूंगा

वंशिका सुगर मिल पर भुगतान न करने का आरोप, किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी

2 min read
Google source verification
bjp 200 leaders join congress in madhya pradesh

bjp 200 leaders join congress in madhya pradesh

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा क्षेत्र से वर्तमान विधायक संजय शर्मा की वंशिका सुगर मिल को गन्ना सप्लाई करने वाले एक किसान ने विधायक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परेशान होकर आत्मदाह करने की बात कही है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें किसान ने कहा है कि चुनाव लडऩे के लिए रुपयों की आवश्यकता होने की वजह से शर्मा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी नहीं कर रहे हैं। पत्रिका इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो में रानी पिपरिया निवासी इमरत पटेल ने कहा है कि उसने विधायक संजय शर्मा की वंशिका सुगर मिल में गन्ना की सप्लाई के लिए अनुबंध किया था। उसने मिल को 80 हजार क्विंटल गन्ना सप्लाई किया था, मिल ने उससे 295 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से गन्ना खरीदा था। उसका 4 लाख रुपए का भुगतान बकाया है। सुगर मिल से उसे भुगतान के लिए २ लाख ६० हजार का चेक दिया गया जो बाउंस हो गया। जिसका चेक बाउंस का उसने केस भी लगा दिया है, अब उसे जेसीबी मशीन से जमीन में गाड़ देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में वह आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएगा। इमरत का कहना है कि उसने जिन किसानों का गन्ना लेकर मिल को सप्लाई किया था उन किसानों का उसे रुपया देना है पर संजय शर्मा उसे रुपया नहीं दे रहे हैं। शर्मा का कहना है कि वे चुनाव लड़ रहे हैं और जिसकी वजह से इस समय उन्हें रुपयों की जरूरत है जिसकी वजह से वे अभी भुगतान नहीं कर सकते। इमरत का कहना है कि इसकी शिकायत उसने प्रशासन के अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों सेभी की है।
--------
आरोप झूठे और निराधार हैं
वंशिका शुगर मिल मालिक के मालिक और विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा का कहना है कि हमारी शुगर मिल से किसी भी किसान का एक पैसा बकाया नहीं है, लगाए जा रहे आरोप झूठे व निराधार हैं, यदि किसी किसान का चेक बाउंस हुआ है तो वह केस लगा सकता है।