11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्थी उठने के पहले ही चलने लगी महिला की सांसे, सहम गया परिवार

Dead woman comes alive in Narsinghpur : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने है। यहां जिस महिला का अंतिम संस्कार करने अर्थी पर लिटाकर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी थी, उस महिला की अचानक सांसें चलने लगी।

2 min read
Google source verification
ajab gajab news

Ajab Gajab News : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने है। यहां जिस महिला का अंतिम संस्कार करने अर्थी पर लिटाकर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी थी, उस महिला की अचानक सांसें चलने लगी। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है। मामला साईंखेड़ा तहसील के ग्राम तूमड़ा का है।

ये भी पढें - मालदार सौरभ शर्मा ने बनाई 100 करोड़ की संपत्ति!

महिला के बड़े पुत्र रमेश पटेल ने बताया कि मां पेड़ा बाई किरार(Dead woman comes alive) (78 वर्ष) की गुरुवार हालत खराब हो गई थी। लकवा के पहले अटैक उपरांत उन्होंने घर पर ही हाथ पैरों की मालिश की। इसी बीच 11.30 बजे लकवा का दूसरा अटैक आया। हालत गंभीर देख वह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर दिया, लेकिन उनकी तबीयत में कुछ सुधार नजर नहीं आ रहा था। लिहाजा उन्हें स्वेच्छा से वापस घर लेकर आ गए।

ये भी पढें - गोवा से इंदौर तक बना ग्रीन कॉरिडोर... 4 घंटे में आया लीवर

अंतिम यात्रा की तैयार

रमेश ने बताया कि मां को मृत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक मां का श्रृंगार किया गया। फिर जैसे ही बांस की अर्थी पर रखा, तभी अचानक मां की सांसें चलने लगीं। कुछ ही देर में परिजनों ने नब्ज जांची और उन्हें जीवित पाकर खुशी जाहिर की। रमेश के अनुसार फिलहाल उनकी मां की सांसे चल रही हैं। परिजन अब उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।