जानकारी के अनुसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश का बेटा स्कूल का छात्र है। गत दिवस उसका अपने सहपाठियों से विवाद हुआ था व मारपीट भी हुई थी। जिसे लेकर प्राचार्य ने आज पेरेंट्स मीटिंग रखी थी। मीटिंग शुरू होने के समय महेंंद्र नागेश वहां पहुंचे और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अचानक प्राचार्य के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्टाफ ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी पीटा गया। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। दूसरी ओर महेंद्र नागेश का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि प्राचार्य व वहां के शिक्षकों ने उन पर हमला किया है।