15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरस्कार पाकर दिव्यांग छात्र हुए प्रसन्न

गत दिवस शासकीय कन्या हाईस्कूल चीचली में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय, दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विकासखंड चीचली अंतर्गत समस्त शासकीय शालाओं के अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Divyang

Divyang

गाडरवारा। गत दिवस शासकीय कन्या हाईस्कूल चीचली में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय, दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विकासखंड चीचली अंतर्गत समस्त शासकीय शालाओं के अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजन अर्चन तथा सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, रांगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्णकांत पचामा, पूजा गड़रिया बाघाकुड़ी, कृष्णा श्रीवास्तव बाघाकुडी, शिवम इन्द्रा आवास चीचली, सोनम घोघरा, अमृता घघरोला, फूलवती शाहपुर, मेघा चीचली विजयी हुए। इस प्रतियोगिता में 36 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया। समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक दिया गया। पुरस्कार वितरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, विकासखंड स्रोत समन्वयक डीके पटेल, प्रभारी प्राचार्य कोमल वंशकार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता आयोजन में बीएसी योगेंद्र झारिया, अरुण दुबे, जन शिक्षक सत्यम ताम्रकार, संजय सोनी, एमआरसी लव द्विवेदी, वीरेंद्र मोरघड़े का सक्रिय सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में शिक्षक संतोष कौरव, जयनाथ मेहरा, धनसिंह कौरव, मनोज वर्मा, श्रवण ठाकुर, कैलाश कहार, दीपक ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।
सांईखेड़ा ब्लाक में भी दिव्यांग प्रतियोगिता संपन्न
साईखेड़ा-गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईखेड़ा में मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक बद्रीप्रसाद रूसिया,सीके शर्मा बीआरसी के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें विकासखंड साईखेड़ा के सभी दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर बीएसी मनीराम मेहरा, अरविंद शर्मा, जनशिक्षक प्रशांत राय, शिक्षक सुरेन्द्र सिंह पटैल, एमआरसी अवधेश पाटीदार, प्रभात रूसिया, पुहुपसिंह पटैल एवं ब्लाक के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।