30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलखेड़ी बनी पिंक पंचायत बनी निर्विरोध चुनी गईं पंच और सरपंच

पहली बार अस्तित्व में आई, बेलखेड़ी पंचायत ने पेश की मिसाल सभी पंच और सरपंच महिलाएं हैं

2 min read
Google source verification
Panchayat Chunav

Panchayat Chunav Big News: चुनाव जीतने के बाद भी शपथ नहीं ले सकेंगे 175 प्रधान, न ही करा सकेंगे विकास कार्य

narsinghpur.पनारी-गाडरवारा. चीचली जनपद पंचायत के अंतर्गत परिसीमन में पहली बार अस्तित्व में आई नवीन ग्राम पंचायत बेलखेड़ी ने मिसाल पेश की है। तीन गांवों ग्राम बेलखेड़ी, जैथारी, सलैया को मिलाकर बनाई गई इस नई पंचायत में सभी पंच और सरपंच आपसी सहमति से निर्विरोध चुने गए हैं। खास बात यह है कि चुनी गईं सभी पंच और सरपंच महिलाएं हैं। अब इस पंचायत को पिंक पंचायत का दर्जा हासिल हो गया है। यहां कुंती बाई हरिजन को सरपंच चुना गया है। निर्विरोध निर्वाचन में ग्राम के वरिष्ठजनों का सहयोग और योगदान रहा। जैथारी गांव के चिरंजीत कौरव ने बताया हमारे गांव की पंचायत को सभी लोगों के सहयोग से निर्विरोध निर्वाचित होने से चुनाव में होने वाली बुराइयों से छुटकारा मिलेगा। महिलायें ग्राम विकास में सहयोगी होंगी। मुख्यमंत्री का भी सपना है महिलाओं को सत्ता में भागीदारी मिले। यहां महिला शक्ति सत्ता में आकर विकास में योगदान देगी। पंचों समेत महिला सरपंच निर्विरोध होने से इस ग्राम पंचायत को शासन से मिलने वाली लाखों रुपए की राशि ग्राम विकास में काम आएगी। यह पंचायत पूरे क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में सामने आई है। सभी इन ग्रामवासियों की समझदारी की सराहना कर रहे हैं।
16 प्रकरणों में आरोपी बना आदतन अपराधी दानिश खान का जिला बदर
नरसिंहपुर. मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत जिला दण्डाधिकारी रोहित सिंह ने जिले के एक आदतन अपराधी थाना कोतवाली नरसिंहपुर के अंतर्गत आजाद वार्ड नरसिंहपुर निवासी दानिश पिता हाजी मोहम्मद शाहिद खान को जिला बदर किया है। दानिश खान को नरसिंहपुर जिला और उससे लगे जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, दमोह, सागर, रायसेन एवं होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया गया है। जिला बदर की अवधि में जारी आदेश का उल्लंघन करने पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि दानिश खान के विरुद्ध एक राय होकर गाली गलौच कर चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने, वाहन चुराने, सोने- चांदी के जेवर चोरी करने, सूने घर में जेवरात व नकदी की चोरी कर ले जाने, दरवाजे का ताला तोडक़र सूटकेश से नकदी चोरी करने, गाली- गलौच कर चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने, 25 हजार रुपए की चोरी के संदेह में गिरफ्तार होने, मैजिक वाहन की चोरी करने, बुलेरो वाहन चुराने, गंदी गालियां देकर जातिगत अपमान करने व जान से मारने की धमकी देने, शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने, बुलेरो वाहन चुराने, आदतन अपराधी होने आदि के 16 प्रकरण दर्ज हैं।
------------------------------------

Story Loader