
कोरोना वायरस व ईवीएम प्रतीकात्मक फोटो
नरसिंगपुर. कोरोना संक्रमण के बाच निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। राज्यों को ईवीएम मशीन वगैरह दुरुस्त करने का निर्देश जारी हो चुका है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
जानकारी के मुताबिक इवीएम मशीनों को ईएमएस मोबाइल एप के जरिए सेट किया जाएगा। इसके बाद मिलान कर भौतिक रूप से बिहार से आए अधिकृत प्रतिनिधियों को ईवीएम सौपी जाएगी। इसके अलावा उपलब्ध मशीनों को लॉकडाउन हटने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तिरुपति स्थित फैक्र्टी में भेजा जाएगा। हांलांकि इसके बारे में निर्वाचन आयोग अलग से सूचित करेगा।
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नरसिंगपुर में ईवीएम की साफ-सफाई परिवहन आदि कार्य 3 जून से शुरू हो जाएगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर निधि सिंह गोहल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वेयर हाउस खोले जाने व सील किए जाने के दौरान वादी-प्रतिवादी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि वेयर हाउस तक मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना निषिद्ध होगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल इसका खास ध्यान रखेंगे। आगंतुकों के मोबाइल अपने पास जमा कराएंगे। नियुक्ति अधिकारी-कर्मचारी विभागीय परिचय पत्र धारण कर ड्यूटी पर उपस्थित होंगे। कार्य संपन्न होने तक राज्य द्वारा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Published on:
29 May 2020 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
