16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 12 बजे लॉकडाउन के साथ सील हो गई थीं सीमाएं

शनिवार रात जैसे ही घड़ी की दोनों सुईं एक हुईं नरसिंहपुर को लॉकडाउन कर दिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
2201nsp12.jpg

narsinghpur

narsinghpur.शनिवार रात जैसे ही घड़ी की दोनों सुईं एक हुईं नरसिंहपुर को लॉकडाउन कर दिया गया। पूरा जिला अपनी जगह पर थम गया। इसके बाद न कोई अपने शहर से बाहर गया और न बाहर से शहर के अंदर आने दिया गया। काफी पूछताछ, आवश्यक जांच और शंका समाधान होने के बाद ही उसे शहर में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी डॉ.गुरकरन सिंह ने लगातार इस पर नजर रखी। देर रात तक मौके पर जाकर जायजा लेते रहे और फिर अल सुबह फिर मैदान में नजर आए।

लॉक डाउन में यह सख्ती
- टोटल लाक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं
- आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 173 की धारा 188 के अधीन दंडनीय होगा।
-जिले की समस्त सीमायें सील
-सड़क अथवा रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन एवं जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा के बाहर जाना प्रतिबंधित
-जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान बंद
- अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका पंचायत आदि इससे मुक्त
- मेडिकल दुकान और हॉस्पिटल अस्पताल को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद
- समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहने के सख्त निर्देश